भूल भुलैया 2: कार्तिक की फिल्म ने आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से छीना नंबर 1 का खिताब, नेटफ्लिक्स पर बना ये रिकॉर्ड

    कार्तिक आर्यन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर भी रिकॉर्ड बनाया है। ये नेटफ्लिक्स ग्लोबल पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पहली नॉन इंग्लिश फिल्म बन गई है।

    भूल भुलैया 2: कार्तिक की फिल्म ने आलिया की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' से छीना नंबर 1 का खिताब, नेटफ्लिक्स पर बना ये रिकॉर्ड

    कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू स्टारर फिल्म दिन ब दिन नई उंचाइयां हासिल कर रही है। फिल्म ने सिर्फ इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 184 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा वर्ल्ड वाइड में और ज्यादा है। कार्तिक की फिल्म ने ये कारनामा तब कर दिखाया है जब ज्यादातर बड़े स्टार्स की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूल चाट रही थीं। अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ जैसे किसी स्टार्स की फिल्म पिछले कुछ समय में नहीं चली। कार्तिक की फिल्म 20 मई को थियेटर्स में रिलीज हुई थी और पहले दिन ही फिल्म ने 14 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। 

    फिल्म थियेटर्स पर धमाल मचा ही रही थी कि इसे 19 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दिया गया। अब फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर भी रिकॉर्ड बना दिया। ये नेटफ्लिक्स ग्लोबल पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पहली नॉन इंग्लिश फिल्म बन गई है। कार्तिक आर्यन ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और खुशी जताई है। कार्तिक आर्यन ने लिखा कि पूरी दुनिया तेरी आंखें भूल भूलैया पर जिग जैग कर रही है। नेटफ्लिक्स के वर्ल्डवाइड चार्ट पर फिल्म टॉप पर है। ये ग्लोबल ब्लॉकबस्टर ऑफ द इयर फिल्म बन गई है। उन्होंने लिखा, ''नंबर वन सिर्फ इंडिया में नहीं, पूरे वर्ल्ड में हो गई भाई।''

    भूल भूलैया 2 से पहले ये रिकॉर्ड आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के पास था। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है। गंगूबाई काठियावाड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 130 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    बात करें कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों की तो वो शहजादा, कैप्टन इंडिया, फ्रेडी और सत्यनारायण की कथा में नजर आएंगे।  

    Tags