यश के नाम हिंदी फिल्मों का सबसे कमाऊ संडे; KGF 2 ने फर्स्ट वीकेंड में धुआं कर डाले ये बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड

    यश की KGF चैप्टर 2 कितना बड़ा धमाका है इसके पक्के वाले सुबूत आ चुके हैं और ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन के कई रिकॉर्ड धुआं-धुआं हो चुके हैं...

    यश के नाम हिंदी फिल्मों का सबसे कमाऊ संडे; KGF 2 ने फर्स्ट वीकेंड में धुआं कर डाले ये बॉक्स-ऑफिस रिकॉर्ड

    यश, संजय दत्त और रवीना टंडन को एक दूसरे की जान आफत में डालते हुए देख जनता को कितना मज़ा आ रहा है ये पता करने के लिए आपको थिएटर तक जाने की भी ज़रूरत नहीं है। KGF Chapter 2 के पहले रविवार का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन आ गया है और इसके साथ ही बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म का फर्स्ट वीकेंड भी पूरा हो गया है। 

    अपने पहले संडे को KGF 2 ने 50.35 करोड़ के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के साथ अब तक कुल 193.99 करोड़ का नेट बिजनेस कर डाला है। इसके साथ ही यश की फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर ‘बाहुबली 2’ से लेकर ‘सुल्तान’ और ‘वॉर’ तक कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड धुआं कर डाले हैं। देखिए ‘KGF Chapter 2’ ने 4 दिन की कमाई से क्या-क्या रिकॉर्ड बना डाले हैं:

    पहली डबल हाफ़-सेंचुरी

    KGF 2 वो पहली हिंदी फिल्म बन गई है जिसने 2 दिन 50 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ और आमिर खान की ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ ही दो ऐसी फ़िल्में थीं जिन्होंने किसी एक दिन 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

    सबसे बड़ा संडे

    यश ने KGF चैप्टर 2 से अपने नाम हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा सन्डे दर्ज कर लिया है। 50.35 करोड़ के साथ उन्होंने इससे पहले टॉप पर रही संजू (46.71 करोड़) और ‘बाहुबली 2’ (46.50 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ आती है जिसने पहले सन्डे को 45.53 करोड़ का बिजनेस किया था।

    सबसे तेज़ 200 करोड़

    पहले वीकेंड के मुकाबले, फिल्मों का कलेक्शन सोमवार के दिन अक्सर गिरने लगता है क्योंकि ये अधिकतर एक वर्किंग डे होता है। लेकिन, 4 दिन में कुल 193.99 करोड़ का बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन कर चुकी KGF 2 जिस तरह बॉक्स-ऑफिस पर तूफ़ान मचाए हुए है, उससे ये तय है कि सोमवार को यानी 5वें दिन कितनी भी कम कमाई हो, फिर भी 7 करोड़ का कलेक्शन तो होना ही है। 

    और ऐसा होते ही KGF चैप्टर 2 हिंदी में सबसे जल्दी 200 करोड़ पार करने वाली फिल्म बन जाएगी। इससे पहले ये कारनामा सबसे तेज़ ‘बाहुबली 2’ ने किया था जिसे 200 करोड़ पार करने में 6 दिन लगे थे। ‘संजू’, ‘सुल्तान’, ‘वॉर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को ये कारनामा करने में 7 दिन का वक्त लगा था।

    हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन

    KGF 2 ने गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार के कुल 193.99 करोड़ के साथ, हिंदी फिल्मों का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन भी जुटाया है। इससे पहले टॉप 3 ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन वाली फ़िल्में थीं- सुल्तान (180.36), वॉर (166.25) और भारत (150.10 करोड़)। वैसे तो ये चारों फ़िल्में शुक्रवार से पहले की रिलीज़ हैं, लेक्नी KGF 2 गुरूवार को रिलीज़ हुई थी और बाकी तीनों बुधवार को। यानी ‘एक्सटेंडेड वीकेंड’ ओपनिंग के हिसाब से भी KGF चैप्टर 2 बाकी सबसे बहुत तेज़ कमा रही है।

    4 दिन का सबसे बड़ा बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन

    बहुत से चार्ट्स शुक्रवार से पहले रिलीज़ हुई फिल्मों का वीकेंड कलेक्शन नहीं मानते क्योंकि बुधवार-गुरूवार को रिलीज़ होने वाली फिल्म के पास यकीनन दिन ज्यादा होते हैं। ऐसे में आपको बता दें कि 4 दिन में KGF 2 का कुल कलेक्शन किसी भी फिल्म के पहले 4 दिन से बहुत आगे है, दूसरे नंबर पर ‘बाहुबली 2’ आती है जिसने 4 दिन में 168.28 करोड़ कमाए थे।

    कोविड 19 के बाद सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म

    KGF 2 ने ऑल इंडिया (सभी भाषाएं मिलाकर) बॉक्स-ऑफिस पर अबतक लगभग 445 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जो इस लिस्ट का टॉप है। यश की फिल्म ने एनटीआर और राम चरण स्टारर ‘RRR’ को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है, जिसने 441 करोड़ का बिज़नेस किया था।

    Tags