KGF 2 का 17वें दिन बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन नई रिलीज़ ‘हीरोपंती 2’ और ‘रनवे 34’ से ज्यादा; अजय देवगन टाइगर श्रॉफ पड़े फीके

    रॉकिंग स्टार यश का क्रेज़ इस समय हिंदी सिनेमा के जानदार हीरोज़ से भी कहीं आगे चल रहा है...

    KGF 2 का 17वें दिन बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन नई रिलीज़ ‘हीरोपंती 2’ और ‘रनवे 34’ से ज्यादा; अजय देवगन टाइगर श्रॉफ पड़े फीके

    इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज़ हुईं दोनों नई बॉलीवुड फ़िल्में दर्शकों को उस तरह थिएटर्स में खींचने में नाकामयाब रहीं, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ और अजय देवगन की ‘रनवे 34’ इस साल थिएटर्स में ईद के मौके पर सलमान खान की कमी पूरी करने के लिए रिलीज़ हुईं। 

    जहां अजय देवगन की फिल्म का कंटेंट इस तरह का है जिसे मल्टीप्लेक्स जाने वली जनता और लिमिटेड लोग ही पसंद करेंगे; वहीं टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ तो लोगों को इस कदर नापसंद आई है कि फिल्म का नाम लेने भर से इसे देखकर आए लोग झल्ला जा रहे हैं। नतीजा ये निकला कि तीसरे हफ्ते बॉक्स-ऑफिस पर चल रही रॉकिंग स्टार यश की फिल्म ‘KGF 2’ ने इस हफ्ते भी अपनी धाक जमाए रखी। 

    बॉक्स-ऑफिस पंडितों के अनुसार, जहां ‘हीरोपंती 2’ ने शनिवार को बॉक्स-ऑफिस पर लगभग 5 से 6 करोड़ का कलेक्शन किया है, वहीं ‘रनवे 34’ ने 5.25 करोड़ कमाए। लेकिन 17वें दिन इन नई फिल्मों का सामना कर रही ‘KGF 2’ ने इन दोनों फिल्मों से ज्यादा 7.25 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ यश की फिल्म तेज़ी से 400 करोड़ की तरफ बढ़ रही है और अभी तक 360 करोड़ से ज़्यादा कमा चुकी है। 

    कुछ ही दिन में ‘KGF 2’ आमिर खान की ‘दंगल’ को पीछे छोड़कर हिंदी की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनने वाली है। अजय देवगन की ‘रनवे 34’ को रिव्यूज़ में हिंदी सिनेमा की बेहतरीन एविएशन-ड्रामा फिल्म कहा जा रहा है। लेकिन इसकी कहानी का कंटेंट ऐसा है कि इसे मल्टीप्लेक्स और एक खास क्लास के दर्शक ज्यादा पसंद करेंगे। 

    वहीं इस हफ्ते सबसे ज्यादा निराश टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ ने किया। टाइगर की डेब्यू फिल्म के इस सीक्वल से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन इस फिल्म में एक्शन भले भरपूर रहा मगर कहानी में लॉजिक की कमी ने दर्शकों के दिमाग का धुंआ निकाल दिया। इससे एक बात तो साफ़ है कि बॉक्स-ऑफिस पर यश का जलवा अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ से कहीं तगड़ा चल रहा है।

    Tags