‘रॉकी भाई’ यश ने KGF 2 की कामयाबी पर फैन्स को फ्लाइंग किस और एक कहानी के साथ कहा शुक्रिया; ‘आपका दिल मेरी टेरिटरी है’

    यश की KGF 2 ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तबाह कर दिए हैं और अब उन्होंने इसका शुक्रिया अदा करते हुए इतना प्यारा मैसेज दिया है कि लोगों के दिल तबाह हो जाएंगे...

    ‘रॉकी भाई’ यश ने KGF 2 की कामयाबी पर फैन्स को फ्लाइंग किस और एक कहानी के साथ कहा शुक्रिया; ‘आपका दिल मेरी टेरिटरी है’

    रॉकिंग स्टार यश की KGF 2 ने आज हिंदी बॉक्स-ऑफिस पर इतिहास रचते हुए न सिर्फ 250 करोड़ का विशालकाय आंकड़ा पार कर डाला है बल्कि सिर्फ 7 दिन में ऐसा कर के एक हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई है। और इस मौके पर यश ने अपने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए उनके लिए एक बहुत ही प्यारा वीडियो शेयर किया है। 

    इस वीडियो में यश अपने ट्रेडमार्क लुक के साथ प्रिंटेड शर्ट में बैठे हुए हैं और उनके हाव-भाव से ही दिख रहा है कि फैन्स का ये प्यार पाकर वो कितना कृतज्ञ महसूस कर रहे हैं। फैन्स को शुक्रिया कहने से पहले यश ने एक छोटे बच्चे का किस्सा सुनाया जो लोगों को बहुत प्रेरणा देने वाला है। 

    उन्होंने कहा, “एक छोटा सा गांव था, जहां बहुत लम्बे समय से सूखा पड़ा हुआ था। गांववालों ने तय किया कि इस हालात से निपटने के लिए वे एक पूजा करेंगे और बहुत सारे लोग इकठ्ठा हुआ। लेकिन उस भीड़ में एक बच्चा छाता लेकर आया। कुछ लोगों ने इसे बेवकूफी कहा और कुछ ने इसे ओवरकॉन्फिडेंस भी बताया। आपको पता है वो क्या था? आस्था!” 

    यश ने खुद को वही लड़का बताते हुए कहा कि उन्हें भरोसा था कि यह दिन आएगा। आगे फैन्स का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने आगे कहा, “मैं एक ऐसी सिचुएशन में हूं जहां केवल शुक्रिया काफी नहीं होगा। लेकिन फिर भी मैं मेरे ऊपर इतना प्यार और शुभकामनाएं बरसाने के लिए आप में से हर एक का अपने दिल की गहराई से शुक्रिया करना चाहता हूं। शुक्रिया दोस्तों। मेरी पूरी KGF टीम की तरफ से मैं कह सकता हूं कि हम सभी अभिभूत हैं। हम आपको सिर्फ एक शानदार सिनेमेटिक अनुभव देना चाहते थे; हमें यकीन है कि आप ने फिल्म एन्जॉय की होगी और आप अब भी इसे एन्जॉय करते रहेंगे।” 

    इसके बाद यश ने ‘रॉकी भाई’ अवतार में आते हुए अपने अनोखे स्टाइल में फैन्स से मुहब्बत जताई। रॉकी भाई की तरह अंग्रेज़ी की जान निकालते हुए यश ने कहा, “मैंने कहा न दोस्तों, तुम्हारा दिल मेरी टेरिटरी है।”

    Tags