Khichdi 2 Teaser: हंसा ने फराह खान को याद दिलाई नानी, प्रफुल, बापूजी की जबरदस्त वापसी

    खिचड़ी 2 में हिगा डबल धमाका, फराह खान कर रही हैं एक्टिंग ....ये टीज़र मज़ेदार है 

    Khichdi 2 Teaser: हंसा ने फराह खान को याद दिलाई नानी, प्रफुल, बापूजी की जबरदस्त वापसी

    साल 2000 में आया टीवी शो खिचड़ी आज भी ऑडियंस के लिए इमोशन है। हंसा और प्रोफुल की जोड़ी कई बड़ी जोड़ियों पर भारी पड़ेगी। इस शो के इसी क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने साल 2010 में इस पर फिल्म बनाई थी। अब एक बार फिर इस फिल्म का सीक्वल आ रहा है। मेकर्स ने खिचड़ी 2 का टीज़र शेयर कर दिया है जिसे देखने के बाद आप बस इस फिल्म का इंतजार करेंगे।

    इस कुछ सेकंड भर के टीज़र में आपको हंसा, प्रोफुल, जयश्री बहन, हिमांशु, परमिंदर की झलक देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा कि शो के ये किरदार 23 साल पुराने हो गये हैं। इस टीज़र की खास बात है कि इसमें फराह खान भी एक्टिंग करती दिख रही हैं। टीज़र के मुताबिक फराह खान अपनी गैंग के साथ सभी को बंधक बनाए हुए दिख रही हैं। लेकिन पारेख परिवार की वजह से उन्हें भी MRI करवाने की जरुरत पड़ गई थी। देखिये ये मज़ेदार टीज़र-

    खिचड़ी 2 को आतिश कपाड़िया ने लिखा और डायरेक्ट किया है। हैटसॉफ प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस, खिचड़ी 2 - मिशन पंथुकिस्तान ऑडियंस को एक मज़ेदार कहानी देने के लिए तैयार है। इस फिल्म की जान हंसा यानी सुप्रिया पाठक राजीव मेहता (प्रफुल्ल), अनंग देसाई (बाबूजी), वंदना पाठक (जयश्री), कीर्ति कुल्हारी (परमिंदर) और जमनादास मजेठिया (हिमांशु) कर रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि वंदना, जो खिचड़ी: द मूवी से अनुपस्थित थीं, अगली कड़ी में पारेख परिवार में अपनी वापसी करती हैं। इस फिल्म को देखने के लिए ऑडियंस को इस नवंबर में आ रही दिवाली तक का इंतजार करना पड़ेगा।

    Tags