khuda haafiz chapter 2 box office day 1: विद्युत जामवाल की फिल्म पहले दिन सिर्फ इतने करोड़ में सिमटी

    विद्युत जामवाल और शिवालिका ओबेरॉय की फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 ने पहले दिन 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई की है। अब वीकेंड पर इसके कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।

    khuda haafiz chapter 2 box office day 1: विद्युत जामवाल की फिल्म पहले दिन सिर्फ इतने करोड़ में सिमटी

    विद्युत जामवाल एक बार फिर से अपनी नई फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 के साथ बड़े पर्दे पर लौट आए हैं। उनकी ये फिल्म साल 2020 में आई खुदा हाफिज का सीक्वल है। फिल्म की कहानी भी पिछली कहानी के ठीक बाद से ही शुरू होगी। खुदा हाफिज चैप्टर 2 इस शुक्रवार 8 जुलाई को सिनेमाघरों पर रिलीज हो गई है। जबकि उनकी पहली खुदा हाफिज डिज्नी प्लस बॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस बार देखना है कि विद्युत की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखा पाती है। ओपनिंग डे की बात करें तो विद्युत और शिवालिका ओबेरॉय की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया के मुताबिक करीब 1.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये लगभग उतनी ही कमाई है जितनी आदित्य रॉय कपूर की फिल्म राष्ट्रकवच: ओम ने ओपनिंग डे पर कमाए थे। ये फिल्म खुदा हाफिज 2 से एक हफ्ते पहले ही रिलीज हुई है।

    बात करें खुदा हाफिज चैप्टर 2 की तो फिलहाल वीकेंड का समय है। तो उम्मीद है कि विद्युत की फिल्म की कमाई बढ़ सकती है। फिल्म में विद्युत ने इस बार भी कमाल के एक्शन्स दिखाए हैं। फिल्म की कहानी की बात करें तो समीर (विद्युत) और नरगिस (शिवालिका) एक छोटी बच्ची को एडॉप्ट कर लेते हैं और खुशहाल जिंदगी जीने की कोशिश करते हैं लेकिन उनकी फूटी किस्मत कि बच्ची किडनैप हो जाती है। 5 साल की बच्ची को न सिर्फ किडनैप किया जाता है बल्कि उसका रेप भी हो जाता है और बेचारी बच्ची मर जाती है। इसी का बदला विद्युत फिल्म में लेते हैं। 

    खुदा हाफिज चैप्टर 2 में साइड एक्टर्स ने भी कमाल का काम किया है। शीबा चड्ढा ने ठाकुर जी का कमाल का रोल किया है। वहीं कसाई के रूप में दिब्येंदु भट्टाचार्जी काफी खतरनाक दिख रहे हैं। फिलहाल तो अब नजरें रहेंगी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है या नहीं। विद्युत ने तो फिल्म में अपनी पूरी कोशिश की है लेकिन डायरेक्टर फारुक कबीर का डायरेक्शन इस बार थोड़ा सुस्त नजर आया है। बहुत ही गंभीर मुद्दा फिल्म में उठाया गया है लेकिन कहानी काफी कमजोर और इसका पेस काफी स्लो नजर आया है।

    Tags