लाइगर ट्विटर रिव्यू: विजय देवरकोंडा की फिल्म को किसी ने बताया 'फ्लॉप' तो किसी ने 'बकवास'

    विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे फिल्म लाइगर 25 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के हालांकि शुरुआती नतीजे अच्छे नहीं आ रहे हैं।  

    लाइगर ट्विटर रिव्यू: विजय देवरकोंडा की फिल्म को किसी ने बताया 'फ्लॉप' तो किसी ने 'बकवास'

    विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म लाइगर आखिरकार 25 अगस्त को रिलीज हो गई है। विजय और अनन्या ने फिल्म का जमकर प्रमोशन किया है। दोनों ने इतनी ज्यादा प्रमोशन किया कि दोनों ट्रोल भी होने लगे थे। अब फिल्म के रिलीज होने के बाद शुरुआती रिएक्शन्स आना शुरू हो गए हैं। फिल्म का जितना बज था, फिल्म उम्मीदों पर उतनी ही खराब साबित हुई है। लाइगर को कुछ लोग फ्लॉप बता रहे हैं तो कुछ इसे डिजास्टर कह रहे हैं। दर्शकों के रिएक्शन के मुताबिक वो बहुत ही एक्साइटमेंट से थे लेकिन जब फिल्म देखने गए तो उन्हें निराशा हाथ लगी। 

    लाइगर को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए विजय ने इवेंट्स पर चप्पल भी पहनी थी और मुंबई की लोकल ट्रेन में ट्रेवल भी किया था। विजय ने फिल्म में एक बॉक्सर का रोल किया है और राम्या कृष्णन उनकी मां बनी हैं। फिल्म का ट्रेलर तो लोगों को पसंद आया था। विजय देवरकोंडा का अंदाज काफी अलग था। इस फिल्म से विजय ने बॉलीवुड में कदम रखा है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में इस्तेमाल किया गया है। 

    Tags