कियारा अडवानी के हेयरस्टाइल को देख यूजर्स को आई फिल्म ड्रीम गर्ल से आयुष्मान खुराना की याद, बोले -'मिल गई असली पूजा'

    कियारा अडवाणी का ये स्टाइल देख कर यूजर्स को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल से पूजा की याद गई है!

    कियारा अडवानी के हेयरस्टाइल को देख यूजर्स को आई फिल्म ड्रीम गर्ल से आयुष्मान खुराना की याद, बोले -'मिल गई असली पूजा'

    कियारा अडवाणी इन दिनों अपने शानदार फोटोशूट के लिए ख़बरों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने एक पॉपुलर मैगज़ीन के लिए हाल में फोटोशूट करवाया था जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। अपने अनोखे लुक और हेयरस्टाइल के लिए एक तरफ कियारा तारीफ पा रही हैं। वहीं कुछ ऐसे भी सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस हैं जिन्हें कियारा का ये अंदाज़ पसंद नहीं आ रहा और उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया है।

    इन तस्वीरों में कियारा को Sleek Shag हेयरस्टाइल में देखा जा सकता है। एक्ट्रेस को पहली बार इस तरह के लुक में देखा गया है जिसके बाद कुछ यूजर्स ने उनकी तुलना फिल्म ड्रीम गर्ल में लड़की बने नज़र आये आयुष्मान खुराना से कर दी है। कुछ ने उन्हें नई ड्रीम गर्ल का नाम दिया तो कुछ को कियारा का इतना बोल्ड अंदाज़ पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा -ड्रीम गर्ल से आयुष्मान खुराना का स्टाइल चुराने वाली कियारा’, एक अन्य यूजर ने लिखा - ‘ ये भी दिशा पाटनी बनती जा रही है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा - ‘आप सादगी में ही अच्छी लगती हो’। देखिये-


    वैसे ऐसा नहीं है कि कियारा का ये अंदाज़ किसी को पसंद नहीं आया है। कुछ ऐसे यूजर्स हैं जो उन्हें नया लुक ट्राय करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। एक यूजर ने ‘कियारा को इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत हीरोइन बताया तो अगले ने उन्हें इस तरह के नए स्टाइल ट्राय करते रहने और करियर में आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

    A still from Dream Girl 2

    वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा अडवाणी को जून में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन के साथ देखा गया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पोंस मिला। अब एक्ट्रेस के नए प्रोजेक्ट्स का इंतजार हो रहा है। आने वाले वक़्त में कियारा गेम चेंजर नाम की तेलुगु फिल्म में नज़र आयेंगी। ऐसी भी खबरें हैं कि फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही रणवीर सिंह की डॉन 3 में कियारा लीड हीरोइन हो सकती हैं। हालांकि, खबर की पुष्टि नहीं हुई है।

    Tags