रजनीकांत की 'थलाइवर 170' पर आया नया अपडेट, फिल्म में हुई भल्लालदेव की एंट्री

    म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर और डायरेक्टर टीजे ज्ञानवेल के बाद राणा दग्गुबाती फिल्म 'थलाइवर 170' की टीम में शामिल हुए। 

    Rana Daggubati and Rajnikant

    Rana Daggubati and Rajnikant

    सुपरस्टार रजनीकांत की 'थलाइवर 170' फिल्म को लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं। इस बीच फिल्म में कुछ और स्टार्स की एंट्री हो गई है। अब इस फिल्म से 'बाहुबली' स्टार राणा दग्गुबाती का नाम भी जुड़ गया है। सोशल मीडिया पर मंगलवार को लाइका प्रोडक्शंस ने एक्टर के फिल्म में शामिल होने का ऐलान किया। उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम 'थलाइवर170' की टीम में डैपर और सुपरकूल राणा दग्गुबाती का स्वागत करते हैं। राणा के फिल्म में शामिल होने से फिल्म की कहानी और ज्यादा रोचक हो गई है।' इस तस्वीर में राणा ब्लैक सूट में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। 

    Thalaivar 170

    राणा के फैंस उनके फिल्म का हिस्सा बनने से बेहद खुश हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, 'दोनों मिलकर स्क्रीन पर आग लगा देंगे। सर सभी कास्टिंग अपडेट बहुत अच्छे हैं। अब मनोरंजन के लिए अच्छी कहानी के साथ बेहतरीन कास्टिंग करना आपके हाथ में है। अपनी टीम से बहुत उम्मीदें हैं।' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'थलाइवर170' में राणा दग्गुबाती के जुड़ने से फिल्म की वैल्यू बढ़ गई है। राणा सर हम आपको सुपरस्टार रजनीकांत सर के साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आज लाइका की ओर से फायर अनाउंसमेंट के साथ दिन की शुरुआत हुई।'

    इससे पहले फिल्म में मंजू वारियर, दुशारा विजयन और रितिका सिंह को अहम भूमिकाएं निभाने के लिए चुना गया है। अनिरुद्ध रविचंदर ने 'जेलर' में रजनीकांत के साथ, 'लियो' में विजय के साथ और हाल ही में 'जवान' में शाहरुख खान के साथ काम किया था। अनिरुद्ध भी फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में टीम में शामिल हुए हैं। फिल्म का निर्देशन टीजे गनानवेल करने वाले हैं। फिलहाल फिल्म का अस्थायी नाम 'थलाइवर 170' रखा गया है। इससे पहले टीजे 'जय भीम' जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके हैं।

    Rajnikant

    इस समय सुपरस्टार ब्रेक पर हैं और अक्तूबर में किसी समय 'थलाइवर 170' की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज करेंगे। इससे पहले उन्होंने 'मास्टर', 'कैथी', 'विक्रम' और 'लियो का निर्देशन किया है। सुपरस्टार रजनीकांत को आखिरी बार निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म 'जेलर' में देखा गया था। सितंबर तक फिल्म ने दुनिया भर में 650 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है। रजनीकांत की फिल्म में वसंत रवि, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू, राम्या कृष्णन और विनायकन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। यह फिल्म कन्नड़ सुपरस्टार और दिवंगत एक्टर राजकुमार के बेटे शिव राजकुमार की तमिल डेब्यू है। जैकी श्रॉफ और अनुभवी मलयालम एक्टर मोहनलाल भी फिल्म में स्पेशल रोल में नजर आए थे।

    Tags