'ड्रीम गर्ल 2' में ना होने पर छलका नुसरत भरुचा का दर्द, बोलीं- दिल टूट गया...

     नुसरत भरुचा का छलका दर्द, ड्रीम गर्ल 2 में ना होने पर कहीं ये बातें

    'ड्रीम गर्ल 2' में ना होने पर छलका नुसरत भरुचा का दर्द, बोलीं- दिल टूट गया...

    साल 2019 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और नुसरत भरुचा की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' को लोगों ने काफी पसंद किया था। आयुष्मान उसमें पूजा का किरदार निभाते नजर आए थे और कॉल सेंटर में पूजा बनकर जिस तरह से वो कॉल पर बात करते थे वो काफी मजेदार था। फिल्म में अनू कपूर भी भी एक बार फिर से आयुष्मान के साथ नजर आए थे। दोनों ने फिल्म विक्की डोनर में साथ में काम किया था।

    आयुष्मान खुराना एक बार फिर ड्रीम गर्ल 2 लेकर आ रहे हैं। लेकिन इस बार फिल्म में नुसरत भुरुचा नहीं हैं बल्कि उनकी जगह अनन्या पांडे नजर आएंगी। फिल्म को इस बार भी राज शांडिल्य डायरेक्ट कर रहे हैं। 

    'ड्रीम गर्ल 2' में ना होने पर नुसरत भरुचा ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा, ''जब आप एक फिल्म करते हैं, जो कि अच्छा करती है तो आप इससे कनेक्ट हो जाते हैं। ड्रीम गर्ल के साथ मेरा हमेशा एक स्पेशल कनेक्शन रहा है। और क्योंकि आयुष्मान के साथ वाकई काम करके खुशी हुई थी और वो कोई ऐसा है जिसे मैं मूवी इंडस्ट्री से अपना क्लोज फ्रेंड कह सकती हूं। वो इकलौता ऐसा था जब मैं बीमार हुई और वर्टिगो था तो उनसे फोन करके पूछा था।''

    नुसरत ने आगे कहा, ''मेरे डायरेक्टर राज शांडिल्य जिनके साथ मैंने जनहित में जारी की थी, वो मेरे दिल के करीब हैं। तो मेरे लिए पूरा सेट अप और मेरी पूरी टीम काफी स्पेशल है। जाहिर है दूसरी जर्नी का हिस्सा ना होना मेरा दिल दुखाता है। लेकिन मैं फिल्म के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगी और मैं उनके लिए चीयर करूंगी, फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखूंगी और उम्मीद करती हूं कि फिल्म 200-300 करोड़ रुपये कमाए।''

    वैसे नुसरत की फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस बेलामकोंडा श्रीनिवास की फिल्म छत्रपति में नजर आएंगी। ये फिल्म थिएटर्स में 12 मई, 2023 को रिलीज हो रही है।

    Tags