प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट आई सामने, अब लगेगा 100 करोड़ का चूना

    प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट आई सामने, अब लगेगा 100 करोड़ का चूना

    प्रभास स्टारर फिल्म आदिपुरुष को लोगों ने पिछले दिनों टीजर देखने के बाद सिरे से नकार दिया और इसलिए मेकर्स इस पर दोबारा काम कर रहे हैं। इसलिए फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है।

    प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' की नई रिलीज डेट आई सामने, अब लगेगा 100 करोड़ का चूना

    प्रभास और सैफ खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष का टीजर दिवाली के मौके पर रिलीज हुआ था और तब से ही इस फिल्म और इसकी स्टारकास्ट को काफी ट्रोल किया गया है। खासतौर से सैफ अली खान को उनके रावण के रोल के लिए। इसके अलावा लोगों ने फिल्म के वीएफएक्स और सीजी वर्क की भी खूब धज्जियां उड़ाई थीं। मेकर्स ने भी लोगों की बातों को नोटिस किया और फिल्म पर दोबारा काम करने के बारे में सोचा है। रिपोर्ट्स की मुताबिक फिल्म के वीएफएक्स और सीजी पर दोबारा काम होगा। पूरी फिल्म में ही बदलाव किए जाएंगे और इसके चलते मेकर्स को 100 करोड़ रुपये की अभी और चपत लगेगी।

    सिर्फ फिल्म पर दोबारा काम ही नहीं होगा बल्कि इसकी रिलीज डेट भी अब बदल दी गई है। जहां पहले ये फिल्म अगले साल संक्राति के मौके पर 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली थी, अब ये फिल्म अगले साल की गर्मियों तक के लिए पोस्टपोन कर दी है। फिल्म के मेकर्स ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए बताया है कि फिल्म 16 जून 2023 को रिलीज होगी। बता दें कि आदिपुरुष में प्रभास और सैफ अली खान के अलावा कृति सेनन और सनी सिंह भी लीड रोल मे हैं। प्रभास श्री राम, कृति माता सीता, सैफ लंकेश और सनी कौशल लक्ष्मण का रोल कर रहे हैं। फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने अजय देवगन और सैफ स्टारर फिल्म तानाजी डायरेक्ट की थी। 

    आदिपुरुष का बजट पहले ही 400 करोड़ रुपये का था और अब ये 500 करोड़ रुपये हो जाएगा। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा।

    वहीं प्रभास के पास एक अच्छा खासा लाइनअप है। एक्टर आदिपुरुष के अलावा स्प्रिट नाम की फिल्म आएंगे। अभी इस पर काम शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावा वो 'सालार' और 'प्रोजेक्ट के' पर काम कर रहे हैं। प्रोजेक्ट के में उनके साथ अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण लीड रोल मे हैं।

    Tags