‘पृथ्वीराज’ के लिए कभी जला अक्षय का पुतला, कभी डायरेक्टर को मिली धमकी; राजपूत-गुर्जर पंगे में हुए ये विवाद!

    अक्षय कुमार वैसे तो राष्ट्रवाद की धारा बहाने वाली अपनी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। लेकिन उनकी अगली रिलीज़ ‘पृथ्वीराज’ को लेकर शुरू से ही विवाद चलते आ रहे हैं और एक बार तो अक्षय का ही पुतला भी फूंका जा चूका है। आइए आपको बताते हैं डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ये फिल्म, शूट शुरू होने से लेकर अभी तक क्या-क्या विवाद झेल चुकी है...

    <p>अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर हो चुके हैं ये विवाद&nbsp;</p>

    अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर हो चुके हैं ये विवाद&nbsp;

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ को लेकर फैन्स में तो बहुत एक्साइटमेंट है लेकन विवाद हैं कि इस फिल्म का पीछा ही छोड़ने को तैयार नहीं हैं। रिपोर्ट्स आ रही हैं कि हाल ही में गुर्जर समाज ने इस फिल्म के विरोध में अजमेर में प्रदर्शन किया है आर हाईवे वगैरह जाम किए गए। 

    अक्षय की पहली पीरियड फिल्म होने जा रही ‘पृथ्वीराज’ को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी डायरेक्ट कर रहे हैं और मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर इससे अपना डेब्यू करने जा रही हैं। विवादों की बात करें तो फिल्म का शूट शुरू होने एके बाद से ही विवाद इसका पीछा छोड़ने को तैयार नहीं हैं। आइए आपको बताते हैं ‘पृथ्वीराज’ को लेकर कब, कहां क्या विवाद हुए:

    जयपुर में रोका गया फिल्म का शूट

    मार्च 2020 में खबर आई कि राजस्थान के जयपुर में ‘पृथ्वीराज’ का शूट रोक दिया गया है। करणी सेना ने फिल्म का शूट रोक दिया था और मांग की थी कि डायरेक्टर उन्हें एक लिखित लेटर दें और वादा करें कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। एक वायरल वीडियो में, करणी सेना के महिपाल सिंह मकराना, ‘पृथ्वीराज’ के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी को धमकाते हुए दिखे थे। वो डायरेक्टर को कहते देखे गए ठह कि अक्षय की फिल्म चॉइस देश के लिए उनका प्यार बताती है, वरना वो इस समय प्यार से बात नहीं कर रहे होते।

    चंडीगढ़ में जलाया गया अक्षय का पुतला

    जून 2021 में भारतीय क्षत्रिय महासभा ने चंडीगढ़ में फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया और अक्षय कुमार का पुतला भी फूंका। संगठन की मांग थी कि आख्किरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान पर बन रही फिल्म का नाम केवल ‘पृथ्वीराज’ शोभा नहीं देता। उनकी मांग थी कि फिल्म का नाम ‘हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ या ‘एम्परर पृथ्वीराज चौहान’ किया जाए।

    यश राज फिल्म्स को मिली मिहिर सेना से धमकी

    ‘पृथ्वीराज’ का टीज़र आने के बाद गुर्जर समाज से सम्बंधित मिहिर आर्मी संगठन ने फिल्म बनाने वाले यश राज फिल्म्स स्टूडियो को धमकी दी थी कि अगर फिल्म में गुर्जर समाज के इतिहास से छेड़छाड़ की गई तो अंजाम बुरा होगा। संगठन के हिम्मत सिंह गुर्जर ने ट्विटर पर साफ़ कहा, “हम इतिहास बचाने की लड़ाई के लिए पहले से तैयार हैं! ये चेतावनी नहीं धमकी है।”

    अजमेर में हुए फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन

    दो दिन पहले, राजस्थान के अजमेर में गुर्जर समाज ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किए और समाज से सम्बंधित लोगों ने कहा कि यदि फिल्म में पृथ्वीराज चौहान को गुर्जर राजा नहीं दिखाया गया है तो वे फिल्म की स्क्रीनिंग रोक देंगे।

    क्या है ‘पृथ्वीराज’ पर विवाद की जड़?

    क्षत्रिय संगठनों का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान आखिरी हिन्दू सम्राट थे इसलिए उनकी कहानी पर बनी फिल्म का नाम केवल ‘पृथ्वीराज’ रखना अपमानजनक है। फिल्म का टाइटल ‘हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान’ या ‘एम्परर पृथ्वीराज चौहान’ हो।

    वहीं गुर्जर समाज का दावा है कि पृथ्वीराज चौहान राजपूत नहीं गुर्जर थे। उनका कहना है कि फिल्म चंदबरदाई के लिखे ‘पृथ्वीराज रासो’ पर आधारित है और यह एपिक पृथ्वीराज चौहान के शासन के 400 साल बाद लिखा गया, इसलिए यह एक फिक्शन है। गुर्जर समाज का दावा है कि चंदबरदाई के समय पर ‘राजपूत’ शब्द का चलन था इसलिए उन्होंने पृथ्वीराज चौहान को राजपूत लिखा जो तथ्यात्मक गलती है। 

    समाज के अनुसार, आखिरी हिन्दू सम्राट के पिता सोमेश्वर। गुर्जर्रों से सम्बंधित थे इसलिए उनका बेटा भी गुर्जर ही हुआ। और इसलिए अक्षय कुमार को फिल्म में पृथ्वीराज चौहान को गुर्जर राजा दिखाना चाहिए।

    इन सारे विवादों के बावजूद ‘पृथ्वीराज’ बनकर तो रिलीज़ के लिए तैयार है। लेकिन कोरोना के तेज़ी से एक बार फिर बढ़ने के कारण, बंद होते हुए थिएटर्स को देखते हुए इसकी रिलीज़ पर संकट मंडराने लगा है। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज़ डेट अभी तक तो 21 जनवरी 2022 है।

    Tags