अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का टीजर इस खास दिन होने वाला है रिलीज
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का टीजर देखने के लिए हो जाइए तैयार, इस दिन होगा रिलीज
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हो गई थी और अभी भी जारी है। वैसे तो फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी लेकिन फैंस की एक्साइटमेंट बकरार रखने के लिए फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है।
तेलुगू मूवी पोर्टल के मुताबिक तीन मिनट का एक लंबा सा टीजर पेश किया जाएगा और इसमें अभी तक जो एक्शन सीन्स शूट किए गए हैं। उसकी झलक होगी। रिपोर्ट के मुताबिक ये टीजर अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर 8 अप्रैल को रिलीज होगा।
पुष्पा 2 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से छोड़ी गई थी। फहाद फासिल विलेन के रूप में अल्लू अर्जुन से बदला लेने के लिए लौटेंगे। फिल्म में कुछ और एक्टर्स की भी एंट्री होगी जैसे सई पल्लवी। लेकिन बाकी एक्टर्स की एंट्री को लेकर कोई ऑफशियल जानकारी नहीं हैं। इस बार सामंथा रुथ प्रभू भी नजर नहीं आएंगी जिनका पिछली बार आपने ऊ अंटावा आइटम नंबर देखा था।
पुष्पा में चंदन की तस्करी की कहानी दिखाई गई थी और कैसे अल्लू अर्जुन इस बिजनेस के बादशाह बनते चले जाते हैं। फिल्म को इस बार भी सुकुमार डायरेक्ट करेंगे। इस बार ये बिजनेस और बड़ा होने वाला है और फिल्म का लेवल भी काफी ऊपर होगा। फिल्म का बजट भी इस बार डबल कर दिया गया है। पुष्पा तो ऑरिजनली तेलुगू में शूट किया गया था लेकिन बाद में इसे हिंदी, तमिल मलयालम और कन्नड़ भाषा में डब किया था। पुष्पा 2 में भी यही हो रहा है।
फिल्म की टीम ने हाल ही में विशाखापत्तनम में एक अहम शेड्यूल की शूटिंग पूरी की है जिसमें उन्होंने बहुत सारे एक्शन सीक्वेंस को शूट किया है।
पुष्पा: द राइज ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और सिर्फ हिंद मे ही फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और उम्मीद है कि पुष्पा 2 ये सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी।