राधे श्याम का नया गाना मैं इश्क में हूं आउट, प्यार और किस्मत के बीच जंग लड़ते दिखें प्रभास-पूजा हेगड़े

    राधे श्याम फिल्म का गाना मैं इश्क में हूं रिलीज कर दिया गया है। गाने में प्रभास और पूजा हेगड़े की दूरियों को साफ दिखाई गया है।

    राधे श्याम का नया गाना मैं इश्क में हूं आउट, प्यार और किस्मत के बीच जंग लड़ते दिखें प्रभास-पूजा हेगड़े

    फिल्म राधे श्याम का नया गाना मैं इश्क में हूं रिलीज कर दिया गया है। रिलीज के सिर्फ आधे घंटे के भीतर ही। इस वीडियो पर 97 हजार से ज्यादा व्यूज और 45 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। इससे पहले फिल्म का गाना जान है मेरी रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों का दिल बखूबी जीता था। फिल्म का गाना मैं इश्क में हूं बाकी गानों से बिल्कुल अलग है। 

    इस गाने के जरिए फिल्म के स्टार्स प्रभास और पूजा हेगड़े के बीच दूरियां दिखाई गई है। वीडियो में प्रभास और पूजा बेहद ही खूबसूरत सेटअप में बॉल डांस करते नजर आ रहे हैं, लेकिन इस दौरान दोनों के चेहरे से खुशी कहीं खो सी हो गई। गाने में दोनों के प्यार में आई उलझन को साफ दिखाया गया है। पिछले टीजर से ये बात सामने आई थी कि प्रभास द्वारा निभाए गए आदित्या के किरदार की किस्मत में शादी नहीं लिखी है और इस गाने में ये बताने की कोशिश कई गई है कि प्रभास और पूजा के प्यार ने एक बड़ी दुर्घटना को जन्म दिया है। 

    गाने में प्रभास ये कहते हुए भी नजर आए हैं कि क्या हमारे प्यार ने इतने बड़े भूकम्प को जन्म दिया? जो प्यार जिंदगी दे सकता है, क्या वही प्यार जिंदगी ले भी सकता है?' साथ ही फिल्म के गाने से जुड़ा पोस्टर एक्टर प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा- , 'राधे श्याम के एक और दिल को छू लेने वाले गाने का अनुभव करिए।'

    राधे श्याम के निर्माताओं ने शेयर किया था मेकिंग वीडियो

    इसके बावजूद भी मेकर्स फिल्म का बेहतरीन इम्प्रेशन जमाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने फिल्म का एक वीडियो जारी किया है, ताकी दर्शक फिल्म के पर्दे के पीछे का मजेदार सफर देख सकें। हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म का मेकिंग वीडियो जारी किया है, जिसमें फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम के कैमरे के पीछे के पलों की झलक दिखाई गई है। वीडियो में खूबसूरत विदेशी लोकेशन दिखाई दे रहें है, जहां इस फिल्म की शूटिंग के दौरान टीम को चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इतना ही नही पर्दे के पीछे की इस वीडियो में ये भी नजर आ रहा है कि कैसे फिल्म की टीम ने भारत में यूरोप को रिक्रिएट किया है। हालांकि, ये टीम के लिए बेहद मुश्किल काम था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उन्हें ऐसा करना ही था। फिल्म काफी बड़े लेवर पर शूट की गई है और सेट से लेकर इसकी संगीत रचना तक में इसकी झलक देखने मिल रही है।

    Tags