जेलर ओटीटी रिलीज: थिएटर के बाद अब इस दिन प्राइम वीडियो पर देख डालिए रजनीकांत की फिल्म
रजनीकांत की जेलर अब ओटीटी पर होगी रिलीज, सामने आई डेट, जवान से होगा क्लैश
Jailer
रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और इसने थिएटर्स पर आंधी लाकर रख दी। रजनीकांत की फिल्मों से ऐसी ही उम्मीद रहती है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 329.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और वर्ल्डवाइड बात करें तो इस फिल्म की कमाई का कुल आंकड़ा 600 करोड़ रुपये के पार निकल गया है।
रजनीकांत की फिल्म को थिएटर्स पर खूब लोगों ने जाकर देखा लेकिन जिन्होंने थिएटर्स पर ये फिल्म मिस कर दी या फिर जो लोग दोबारा से ये फिल्म घर बैठे देखना चाहते हैं, उनके लिए एक बढ़िया मौका आया है। दरअसल रजनीकांत की जेलर अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। प्राइम वीडियो की तरफ से इसकी एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट हुई है। प्राइम वीडियो की तरफ से एक पोस्ट में लिखा गया, '' 'जेलर शहर में है। यह सतर्क मोड सक्रिय करने का समय है।''
इसी के साथ रजनीकांत का जेलर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया गया है। ये फिल्म आप 7 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा में देख सकते हैं।
रजनीकांत इस फिल्म की सक्सेस के बाद कई राज्यों में भी घूमते नजर आए हैं। हाल ही में वो बेंगलुरु के उस बस डिपो पर पहुंचे थे, जहां वो कभी बस कंडक्टर के तौर पर काम किया करते थे। वहां बस कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो क्लिक कराई और कई फैंस आकर उनके पैरों में भी गिरने लगे थे। रजनीकांत ने काफी मुस्कुराहट के साथ लोगों का स्वागत किया और सबके साथ सेल्फी क्लिक भी कराई।
हालांकि इससे पहले जब रजनीकांत यूपी गए थे और वहां सीएम योगी के पैर छुए थे तो कंट्रोवर्सी हो गई थी। रजनीकांत ने हालांकि इस पर सफाई दी थी कि वो सन्यासी और साधू को देखते ही पैर छू लेते हैं। फिर वो ये नहीं देखते कि उसकी उम्र उनसे छोटी है या बड़ी।