स्त्री 2 पर आया सबसे बड़ा अपडेट; राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर इस महीने से शुरू करेंगे शूटिंग
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 का ये अपडेट आपको खुश कर देगा...
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री साल 2017 में रिलीज हुई थी और तब इस फिल्म ने सबको खूब हंसाया भी था और डराया भी था। फिल्म को ऐसे मोड़ पर छोड़ा गया था जिससे साफ था कि फिल्म को दूसरा पार्ट भी आएगा। काफी समय से लोग इस बात का इंतजार कर रहे है कि स्त्री 2 कब आएगी और अब ऐसा लग रहा है कि उनका इंतजार खत्म होने वाला है।
दरअसल रिपोर्ट आई है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल जुलाई में शुरू हो जाएगी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ‘‘मैडॉक में ‘स्त्री’ हर किसी के लिए एक गेम चेंजर है और इस समय, पहली फिल्म की तुलना में बेहतर अनुभव के साथ आने के लिए पूरी एनर्जी के साथ चीजें इनवेस्ट की जा रही हैं। स्क्रिप्ट लगभग लॉक हो चुकी है और डायलॉग ड्राफ्ट पर काम चल रहा है। ‘स्त्री 2’ अप्रैल तक प्री-प्रोडक्शन फेज में आ जाएगी और मेकर्स इसे इस साल जुलाई से शुरू करने का लक्ष्य बना रहे हैं।’’
स्त्री 2 के जरिए दिनेश अपने हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के कैरेक्टर्स को एक साथ लाना शुरू करेंगे। जैसे वरुण धवन की भेड़िया में राजकुमार राव और अपारशक्ति नजर आए थे जो कि स्त्री फिल्म के लीड एक्टर्स में से एक हैं।
स्त्री 2 में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा वरुण धवन भी नजर आ सकते हैं। क्योंकि हॉरर कॉमेडी फिल्मों का क्रॉस ओवर दिखाया जाएगा। हालांकि अभी स्त्री 2 की रिलीज डेट पर तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता, जब तक फिल्म की शूटिंग स्टार्ट नहीं हो जाती। फिलहाल तो फैंस को इसी बात से राहत होगी कि चलो कम से कम फिल्म की शूटिंग तो शुरू होने जा रही है।
दिनेश इस बीच अपनी एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म मुंझा भी डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शारवरी वाघ और कई एक्टर्स नजर आने वाले हैं।