रक्षाबंधन फर्स्ट रिव्यू: पूरी तरह देसी है अक्षय कुमार की फिल्म, आमिर की लाल सिंह चड्ढा को मिलेगी टक्कर?

    अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। लेकिन साथ में लाल सिंह चड्ढा भी रिलीज होगी तो ऐसे में आप कौन सी फिल्म देखने जाएंगे।

    रक्षाबंधन फर्स्ट रिव्यू: पूरी तरह देसी है अक्षय कुमार की फिल्म, आमिर की लाल सिंह चड्ढा को मिलेगी टक्कर?

    इस रक्षाबंधन के मौके पर एक नहीं बल्कि दो फिल्मों सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं। एक है अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन और दूसरी है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा। अब कई दर्शकों को मन में ये सवाल उठना लाजमी है कि छुट्टी के मौके पर लाल सिंह चड्ढा देखने जाएं या रक्षाबंधन। कौन सी फिल्म बेहतर है। असली रिव्यू तो अब दर्शक ही फिल्म देखने के बाद देंगे लेकिन उससे पहले फिल्म रक्षाबंधन का फर्स्ट रिव्यू आ गया है। दरअसल ओवरसीज सेंसर बोर्ड के सदस्य और क्रिटिक उमैर संधू ने ये फिल्म देख ली है। 

    उमैर ने अपने इंस्टाग्राम पर फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, ''ये दिल से बहुत ही देसी, बहुत ही इंडियन है, हिंदुस्तानी इमोशन्स में पूरी तरह भीगी हुई। इसमें परिवार की बॉन्डिंग पर बात होती है। ये उन घंटों में ढेर सारे देसी सेंटीमेंट्स खोलती है। सभी मायनों में अक्षय कुमार ने फिल्म अपने नाम कर ली है। भूमि पेडनेकर और बाकी की चार लड़कियों ने बहुत बढ़िया एक्टिंग की है। गाने बहुत प्यारे हैं। फिल्म बांधे रखती है और कमाल का सोशल मैसेज दिया गया है।''

    फिल्म की कहानी की बात करें रक्षाबंधन में अक्षय कुमार ने एक बड़े भाई का रोल किया है जिसके ऊपर अपनी 4 बहनों की शादी कराने की जिम्मेदारी है। वो अपना सबकुछ दांव पर लगाकर इनकी शादी कराता है। इसके लिए उसे बहुत दिक्कतों से गुजरना पड़ता है। वहीं बात करें लाल सिंह चड्ढा की तो फर्स्ट रिव्यू में उमैर ने इस फिल्म को भी कमाल का बताया था। उन्होंने इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर तक कह दिया है और कहा है कि ये एक क्लासिक फिल्म होने वाली है। अब दर्शकों पर निर्भर है कि वो दोनों में किस फिल्म को देखना पसंद करेंगे। ये दोनों ही फिल्में 11 अगस्त को थिएटर्स पर रिलीज हो रही हैं।

    Tags