रणदीप हुडा ‘स्वतन्त्र वीर सावरकर’ बायोपिक में कर रहे लीड रोल; बोले, ‘कुछ कहानियां बताई जाती हैं, कुछ जी जाती हैं’

    रणदीप हुडा ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया कि विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर की बायोपिक में वो लीड रोल करने जा रहे हैं...

    रणदीप हुडा ‘स्वतन्त्र वीर सावरकर’ बायोपिक में कर रहे लीड रोल; बोले, ‘कुछ कहानियां बताई जाती हैं, कुछ जी जाती हैं’

    पिछले साल मई में अनाउंस किया गया था कि स्वतंत्रता सेनानी, विनायक दामोदर सावरकर एक बायोपिक बनने जा रही है जिसे महेश मांजरेकर डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म को लेकर इसके बाद कोई बड़ी जानकारी सामने नहीं आई। लेकिन अब जो जानकारी आ रही है वो बहुत धांसू है। 

    ज़ोरदार एक्टर रणदीप हुडा अब इस बायोपिक में वीर सावरकर का किरदार निभाने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि यह फिल्म जून 2022 में फ्लोर्स पर जाएगी। रणदीप ने खुद अपने इन्स्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड वाइट फोटो के साथ ये जानकारी दी। 

    अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “कुछ कहानियां बताई जाती हैं और कुछ जी जाती हैं! स्वतन्त्र वीर सावरकर की बायोपिक का हिस्सा बनकर आभारी हूं, एक्साइटेड हूं और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।” 

    रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म को लन्दन, महाराष्ट्र और, अंडमान और निकोबार की अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया जाएगा। बताया गया कि ये फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम को एक अलग नज़रिए से स्क्रीन पर दिखाएगी। जहां फिल्म के डायरेक्टर महेश मांजरेकर हैं, वहीं संदीप सिंह और अमित बी वाधवानी इसके प्रोड्यूसर हैं। 

    पिछले साल ही ये बता दिया गया था कि ऋषि विरमानी के साथ मिलकर महेश मांजरेकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। ये दूसरी बार होगा जब रणदीप हुडा, संदीप सिंह के साथ प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। इससे पहले इन दोनों ने साथ में ‘सरबजीत’ पर काम किया था और इस फिल्म को क्रिटिक्स से लेकर जनता तक ने बहुत जमकर प्यार लुटाया था। 

    फिल्म के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर मांजरेकर ने कहा, “ये सह समय है उन कहानियो को कहने का जिन्हें हमने इग्नोर किया। ‘स्वतन्त्र वीर सावरकर’ एक धारदार सिनेमेटिक नैरेटिव होगा जो हमें हमारे इतिहास को दोबारा देखने पर मजबूर करेगा। मैं संदीप सिंह के साथ कोलेबोरेट करना चाहता था और मैं खुश हूं कि हम ये फिल्म साथ में कर रहे हैं।”

    Tags