शाहिद कपूर-कृति सेनन का रोमांस देखने के लिए करना होगा इंतजार, मेकर्स ने बदली रिलीज डेट
शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग मूवी अगली साल वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ होगी। एक्टर शाहिद कपूर संग पहली बार कृति सेनन बड़े पर्दे पर रोमांस का तड़का लगाती नजर आएंगी।
Shahid Kapoor with Kriti Sanon
बॉलीवुड के क्यूट एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहिद कपूर और कृति सैनन पहली बार दिनेश विजन के मैडॉक स्टूडियो प्रोडक्शन में बनी रोमांटिक कॉमेडी में नजर आने वाले हैं। अभी तक इस अनटाइटल्ड फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आई हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कृति रोबोट की भूमिका में नजर आएंगी। वहीं शाहिद को एक साइंटिस्ट के किरदार में देखा जाएगा, जिसे कृति से प्यार हो जाता है। ऐसा माना जा रहा है कि धर्मेंद्र भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। पहले इस फिल्म के 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज़ करने की अनोउंसमेंट की गई थी। हालांकि मेकर्स ने अब शाहिद और कृति की फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया है।
प्रोडक्शन हाउस के करीबी सोर्स के मुताबिक, अभी तक इस अनटाइटल्ड फिल्म को 'एन इम्पॉसिबल लव स्टोरी' कहा जा रहा है। अब ये फिल्म अगली साल वैलेंटाइन्स डे के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। सोर्स ने आगे बताया कि यह फिल्म के लिए बढ़िया फैसला है। मेकर्स अब प्यार के महीने फरवरी में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की सोच रहे हैं। फिल्म की कहानी प्यार से जुडी है तो वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होने से फिल्म यूथ को काफी अट्रैक्ट करेगी।'
सोर्स ने आगे कहा कि फिल्म का म्यूजिक प्यारा है जिसे मेकर्स कैंपेन में इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा, फिल्म में कुछ डांस नंबर हैं जिसमें शाहिद और कृति अपने डांस मूव का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। एक रोमांटिक सांग भी है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ सकता है। रोमांटिक सांग और वैलेंटाइन वीक इस फिल्म की रिलीज़ में चार चांद लगा देंगे। शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर इस अनटाइटल फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म को ‘जरा हटके, जरा बचके' के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर प्रोड्यूस करेंगे।
बीते दिनों फिल्म के मेकर्स ने शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग लव स्टोरी का जियो स्टूडियोज की तरफ से फर्स्ट लुक का पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें दोनों की सिजलिंग हॉट केमिस्ट्री नजर आ रही है। अभी तक इस फिल्म का कोई नाम नहीं तय किया गया है। पोस्टर में शाहिद बाइक पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, कृति उनके सामने बैठे काफी रोमांटिक पोज दे रही हैं। पोस्टर के ऊपर लिखा है, ‘एन इंपॉसिबल लव स्टोरी।’
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर अली अब्बास जफर की 'ब्लडी डैडी' में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'ब्लडी डैडी' 2011 की फ्रांसीसी फिल्म 'निट ब्लैंच' (स्लीपलेस नाइट) का ऑफिशियल अडैप्शन है। वहीं बात करें कृति सेनन की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वह अगली बार टाइगर श्रॉफ के साथ एक्शन थ्रिलर 'गणपथ' में नजर आएंगी। इसके अलावा, उनका पहला प्रोडक्शन वेंचर 'दो पत्ती' भी फ्लोर पर है।