‘कांतारा 2’ की ये अपडेट पाकर फैंस का दिल हुई गद-गद, ऋषभ शेट्टी ने दी खुशखबरी

    ‘कांतारा 2’ की ये अपडेट पाकर फैंस का दिल हुई गद-गद, ऋषभ शेट्टी ने दी खुशखबरी

    ऋषभ शेट्टी ने कांतारा 2 पर जो अपडेट दिया है, वो जानकर तो कांतारा फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा

    ‘कांतारा 2’ की ये अपडेट पाकर फैंस का दिल हुई गद-गद, ऋषभ शेट्टी ने दी खुशखबरी

    ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा एक कन्नड़ फिल्म है लेकिन इसने रिलीज होने के बाद ना सिर्फ इंडिया बल्कि ग्लोबल लेवल पर अपनी छाप छोड़ी है। फिल्म कर्नाटक के पुराने रीति-रिवाजों और जमीन से जुड़े रहने कहानी है। आजकल जहां 200-300 करोड़ की फिल्में भी कुछ खास नहीं कर पाती हैं वहीं मात्र 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने चारों तरफ तहलका मचा दिया था।

    इसके बाद लोग उम्मीद करने लगे कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा। रिपोर्ट्स आईं कि कांतारा 2 एक प्रीक्वल होगा। यानी जो कहानी दिखाई गई है, उससे पहले की कहानी आपको दिखाई जाएगी। फिल्म से ताजा और ऑफिशियल अपडेट की बात करें तो ट्विटर पर खुद ऋषभ शेट्टी ने फिल्म का अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि उगादी के शुभ मौके पर फिल्म की राइटिंग शुरू हो गई है।

    अब जब फिल्म को लिखना शुरू कर दिया गया है तो उम्मीद है कि अगले साल ये फिल्म रिलीज हो सकती है। कांतारा को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया था और वो खुद लीड एक्टर भी थे। इस बार भी वो राइटिंग टीम को लीड कर सकते हैं और खुद ही फिल्म को डायरेक्ट भी करेंगे।

    बीते दिनों जब उर्वशी रौतेला ने ऋषभ शेट्टी के साथ पोज दिया था और ट्विटर में कांतारा 2 कैप्शन में लिखा था तो लगा था कि वो भी फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन ये सब सच नहीं था। वो सिर्फ एक फोटो मात्र थी।

    फिल्म को होम्बले फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में कई तरह के सरप्राइज आपको देखने को मिलेंगे। एक रिपोर्ट में तो ये भी दावा किया गया था कि फिल्म में रजनीकांत नजर आ सकते हैं। हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं है लेकिन फिलहाल ऋषभ शेट्टी ने जो ऐलान किया है उसके बाद को कांतारा फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई होगी।

    Tags