Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani First Review: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म जानिए कैसी है?
जानिए कैसी है ये कलरफुल फैमिली ड्रामा फिल्म...
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। अब जा कर ये फिल्म इस शुक्रवार को थिएटर में रिलीज़ हो रही है। लेकिन उससे पहले फिल्म का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। बीती शाम करण जौहर ने अपने खास दोस्तों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म में आलिया और रणवीर का काम देखने पहुंचे सेलेब्स ने ‘रॉकी और रानी की इस प्रेम कहानी को बेहतरीन बताया है। रणबीर कपूर, नीतू कपूर ने आलिया की परफॉरमेंस की तारीफ की है। वहीं विक्की कौशल तो रणवीर के फैन निकले।
नीतू कपूर ने एक पोस्ट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। उन्होंने रणवीर को इग्नोर करते हुए बहू आलिया की परफॉरमेंस और लुक की तारीफ की है। कैटरीना कैफ ने फिल्म को जबरदस्त बताया है।
लेकिन कुछ सोशल मीडिया यूजर्स सेलेब्स से फिल्म को मिली तारीफ को झूठ बताया रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये सब करण जौहर से दोस्ती निभा रहे हैं।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा-’मुझे इतनी तारीफ के बीच दाल में कुछ काला लग रहा है।’ वहीं खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल आर खान ने लिखा कि इतनी कलरफुल, फैमिली ड्रामा फिल्म लंबे समय बाद आ रही है। वो फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखने जायेंगे।
फिल्म की बात करते हैं जो इस शुक्रवार को थिएटर में रिलीज़ हो रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसे देख कर लग रहा है फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिलने वाली है। करण जौहर ने लंबे समय बाद डायरेक्शन में वापस कदम रखा है और इस फिल्म को डायरेक्ट किया है। ट्रेलर देख कर तो कहानी का आईडिया लग ही गया है। उम्मीद है ये फिल्म ट्रेलर से ज्यादा शानदार और मज़ेदार हो। अब थिएटर में फिल्म देखने का का इंतजार हो रहा है।