‘RRR’ ने रिलीज़ से पहले ही कमा डाले थे ‘बाहुबली 2’ के बजट से तीन गुना ज्यादा; हर मामले में बड़ी है जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म

    RRR का ऑफिशियल फर्स्ट डे कलेक्शन आ चुका है और ये साबित हो गया है कि राजामौली की टक्कर सिर्फ खुद से है...

    ‘RRR’ ने रिलीज़ से पहले ही कमा डाले थे ‘बाहुबली 2’ के बजट से तीन गुना ज्यादा; हर मामले में बड़ी है जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म

    जूनियर एनटीआर और राम चरण की फिल्म RRR 25 मार्च 2022 यानी शुक्रवार को दुनिया भर में लम्बे इंतजार के बाद रिलीज़ हुई। लोगों को उम्मीद थी कि ये फिल्म कोविड 19 में रूखे-सूखे हो चुके बॉक्स ऑफिस की हरियाली फिर से लौटा देगी, लेकिन फिल्म बहुत लेट पहले ही हो चुकी है और थिएटर्स का हाल अभी भी थोड़ा ठंडा ही था, इसलिए लोगों को शक भी था कि डायरेक्टर राजामौली शायद ‘बाहुबली 2’ वाला करिश्मा शायद फिर से न दोहरा पाएं। 

    लेकिन अब RRR की ऑफिशियल बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन के नम्बर्स आ चुके हैं और इन्हें देखने के बाद आपको समझ आएगा कि राजामौली का कॉम्पटीशन सिर्फ वही हैं और कोई नहीं। 

    पहले ही दिन RRR ने दुनिया भर में 223 करोड़ और भारत में 156 करोड़ का बिजनेस किया है। बाहुबली 2 ने पहले दिन दुनिया भर में 212 करोड़ का कलेक्शन किया था और भारत में फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 121 करोड़ था। लोग शायद फैक्ट्स पर ठीक से ध्यान नहीं दे रहे थे, वरना उन्हें पता होता कि RRR बहुत सारे मामलों में ‘बाहुबली 2’ से बड़ी फिल्म है। कैसे? आइए बताते हैं

    बजट

    RRR के मेकर्स की तरफ से फिल्म का बजट 336 करोड़ बाते गया था- बिन एक्टर्स की फीस जोड़े। इसमें एक्टर्स की फीस (वो भी आगे बताते हैं) जोड़ दें तो ये आंकड़ा पहुंच जाता है 460 करोड़। 

    जबकि ‘बाहुबली 2’ का बजट बता गया था 250 करोड़। अगर इसमें ‘बाहुबली’ पहली फिल्म का बजट 180 करोड़ भी जोड़ दें तो भी टोटल 430 करोड़ ही बैठता है, यानी RRR से 30 करोड़ कम।

    एक्टर्स की फीस

    राजामौली के बाहुबली प्रभास को जहां दूसरी फिल्म के लिए 25 करोड़ मिले थे, वहीं नेगेटिव रोल में नज़र आए राणा डग्गुबाती की फीस 15 करोड़ थी। अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया की फीस एक बराबर यानी 5 करोड़ थी, तो वहीं शिवगामी देवी बनीं रम्या की फीस 2.5 करोड़ थी। 

    इसके मुकाबले RRR के दोनों लीडिंग एक्टर्स एनटीआर और राम चरण को 45-45 करोड़ फीस दी गई। स्पेशल रोल में नज़र आए अजय देवगन की फीस 25 करोड़ थी तो आलिया भट्ट को कैमियो के ही 9 करोड़ दिए गए।

    टोटल स्क्रीन्स

    ‘बाहुबली 2’ को जहां दुनिया भर में लगभग 10,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था, वहीं RRR का टोटल स्क्रीन काउंट भी लगभग इतना ही है, लेकिन महामारी के बाद इतनी स्क्रीन पर रिलीज़ मिलना अपने आप में बहुत ज्यादा बड़ी बात हो जाती है।

    रिलीज़ से पहले का बिजनेस

    फ़िल्में असल में थिएटर में आने से पहले ही थिएट्रिकल राइट्स (थिएटर में दिखाए जाने की परमिशन), सैटेलाईट राइट्स, डिजिटल राइट्स म्यूजिक राइट्स वगैरह से अच्छा खासा कमा लेती हैं, इसे प्री-रिलीज़ बिजनेस बोला जाता है। यानी फिल्म जितनी बड़ी होती है और उसकी कामयाबी की उम्मीद होती है, उसे रिलीज़ के पहले ही उतना ज्यादा प्री-रिलीज़ कलेक्शन मिल जाता है। 

    ‘बाहुबली 2’ को जहां लगभग 444 करोड़ का प्री-रिलीज़ बिजनेस मिलने की खबर थी, वहीँ RRR का यही बिजनेस लगभग 750 करोड़ बताया गया था। यानी कि ‘बाहुबली 2’ के बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई तो RRR ने रिलीज़ से पहले ही कर ली थी।

    ये सारे नंबर चीख-चीख कर बता रहे हैं कि RRR से असल में फिल्म बिजनेस को ‘बाहुबली 2’ से भी कहीं ज्यादा की उम्मीद थी। और अब बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन से ये साबित होना शुरू हो गया है कि RRR इन उम्मीदों से भी कहीं ज्यादा कमा रही है!

    Tags