प्रभास संग आदिपुरुष वाली गलती नहीं दोहराना चाहते मेकर्स, 'सालार' का ये क्लाईमैक्स फिर होगा शूट

    प्रभास स्टारर फिल्म सालार की रिलीज डेट में अभी होगी और देरी, सामने आया ये बड़ा कारण

    Salaar Prabhas

    Salaar Prabhas

    प्रभास स्टारर फिल्म सालार का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है। ये फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने ही वाली थी कि एक महीने पहले मेकर्स ने रिलीज पोस्टपोन करने का ऐलान कर दिया। इसके पीछे का कारण वीएफक्स को बताया गया। लेकिन मामला कुछ और भी है। मेकर्स आदिपुरुष जैसा या कोई और रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। प्रभास की पिछली तीन फिल्में वैसे भी फ्लॉप रही हैं। इसलिए मेकर्स पर इस फिल्म को धांसू बनाने का काफी प्रेशर भी है।

    सालार को केजीएफ के डायरेक्टर प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं। उन्होंने जब पूरी फिल्म देखी तो उन्हें इसमें कमी लगी और वो फिल्म के क्लाईमैक्स को दोबारा से शूट करना चाहते हैं और उन्हें इसकी परमिशन भी मिल गई है। 

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''सबसे बड़े सिनेमाई अनुभव के लिए प्रोडक्ट को बेहतर बनाने का विचार है। प्रशांत नील अपने पिछले काम से आगे निकलना चाहते हैं और हाल ही में जब उन्होंने फिल्म एक बार में देखी तो उन्हें लगा कि अभी भी सुधार की काफी गुंजाइश है। प्रशांत एक टास्कमास्टर हैं। उन्हें अपने निर्माताओं से समर्थन मिला, जिन्होंने निर्देशक को रचनात्मक रूप से संतुष्ट करने के लिए फिल्म में देरी करने और बजट बढ़ाने का जोखिम उठाया है।''

    हालांकि सिर्फ क्लाईमैक्स को दोबारा शूट करना ही फिल्म में देरी का इकलौता कारण नहीं हैं। सोर्स ने बताया कि अभी तक 600 ऐसे वीएफएक्स शॉट्स हैं जो बनकर तैयार नहीं हुए हैं। यानी वीएफएक्स पर भी अच्छा खासा काम करना बाकी है। 

    प्रभास के अलावा फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू जैसे कलाकार अहम रोल मे हैं। एक थ्योरी के मुताबिक फिल्म में केजीएफ स्टार यश का कैमियो भी हो सकता है। सालार को दो भागों में बनाया जा रहा है। फिलहाल सालार का पहला पार्ट अभी रिलीज होगा।

    Tags