Satyaprem Ki Katha 2: कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की फिल्म का बनेगा सीक्वल? ये बोलीं प्रोड्यूसर
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का आएगा सीक्वल?
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म सत्यप्रेम की कथा पिछले 2023 में रिलीज हुई और इसे लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था। फिल्म में कार्तिक और कियारा की कैमेस्ट्री एक बार फिर से पसंद की गई थी। क्योंकि इससे पहले दोनों फिल्म भूल भुलैया 2 में अपनी कैमेस्ट्री दिखा चुके थे। हालांकि दोनों की जोड़ी फिलहाल तो किसी दूसरी फिल्म में नजर नहीं आ रही है। लेकिन आगे दोनों सत्यप्रेम की कथा के सीक्वल में दोबारा दिखाई दे सकते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि फिल्म की प्रोड्यूसर का कहना है।
प्रोड्यूसर शरीन मंत्री ने अपने एक इंटरव्यू में फिल्मों के कई पहलुओं पर चर्चा की और सत्यप्रेम की कथा 2 के बारे में भी बताया। पिंकविला से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''आप जानते हैं कि हमने हमेशा उन प्रोजेक्ट्स का सपोर्ट करने में विश्वास किया है जिनके पीछे एक सोच होती है। लेकिन हम हर प्रकार की स्टाइल के साथ एक्सपेरीमेंट कर रहे हैं, जिनके लिए एक ऑडियंस है। चाहे वो कॉमेडी हो, ड्रामा हो, एक्शन हो - सब कुछ। सत्यप्रेम की कथा, बियॉन्ड द क्लाउड्स और लॉस्ट के अलावा, हमने एक मराठी बायोग्राफी फिल्म - आनंदी गोपाल भी बनाई है, और एक वेब शो को प्रोड्यूस किया है जो सनी लियोन की असल जिंदगी पर आधारित है। इसलिए कंटेंट हमारे लिए हमेशा किंग है और रहेगा।''
शरीन ने आगे कहा, ''मैं उस स्टाइल को देखते हुए बड़ी हुई हूं, वास्तव में इसका आनंद लेती हूं, और मुझे पता है कि दर्शकों का एक बड़ा हिस्सा अभी भी एक अच्छी, भरोसेमंद लव स्टोरी का लुप्फ उठाता है। हमारे पास पाइपलाइन में कुछ रोमांटिक स्क्रिप्ट हैं, और मैं अच्छे समय में उनके बारे में खुलासा करूंगी।''
शरीन ने सत्यप्रेम की कथा 2 के बारे में कहा, ''ठीक है, इसकी गुंजाइश है, लेकिन फिलहाल हमारे पास पार्ट 2 के बारे में कोई आइडिया नहीं है। लेकिन जैसा कि वे कहते हैं, कभी न मत कहो।''