सलमान खान की टाइगर 3 में कब होगी 'पठान' की एंट्री, पता चल गया!

    शाहरुख खान ने की टाइगर 3 में कौन से सीन पर होगी एंट्री?

    सलमान खान की टाइगर 3 में कब होगी 'पठान' की एंट्री, पता चल गया!

    शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान की वजह से खूब लाइमलाइट मे हैं। शुक्रवार को ही उनकी फिल्म जवान की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी और यहां जवान की सक्सेस को सेलीब्रेट किया गया। लेकिन एक चीज शाहरुख खान के बारे में ये नोटिस की गई की वो फिल्म पठान लुक में भी नजर आए। मतलब साफ था कि किंग खान इन दिनों सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग कर रहे हैं।

    अब इसी से जुड़ा एक और अपडेट सामने आया है जिसमें ये पता चला है कि टाइगर 3 में शाहरुख खान यानी पठान की एंट्री कब होगी। मीडिया में रिपोर्ट्स चल रही हैं कि पठान भी टाइगर को बचाने के लिए आएगा जैसे फिल्म पठान में टाइगर अपने दोस्त को बचाने के लिए आया था। सलमान यानी टाइगर किसी सिचुएशन में फंस जाएंगे और तभी पठान की एंट्री होगी। ये सीन इंटरवल से ठीक पहले होगा। जैसे ही फिल्म में पठान की एंट्री होगी। मूवी में इंटरवल हो जाएगा। 

    शाहरुख खान और सलमान खान को लोग एक बार फिर से साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। सलमान खान की टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म का काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। सलमान खान के साथ पहले ही तरह कैटरीना कैफ अपने जोया वाले रोल में नजर आएंगी। टाइगर 3 को इस बार मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म को यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। 

    पठान, टाइगर और वॉर ये सारी फिल्में अब यश राज स्पाई यूनिवर्स के तहत आ चुकी हैं। टाइगर 3 और वॉर 2 भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा हैं। सलमान खान और शाहरुख खान टाइगर 3 के बाद 'टाइगर वर्सेस पठान' में नजर आएंगे। जिसके बारे में कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी में शुरू हो सकती है। 

    Tags