एटली के बर्थडे पर रिलीज़ हुआ जवान से शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण स्टारर गाना 'फर्राटा' का वीडियो, दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त
इस गाने में शाहरुख़ खान और दीपिका की ऐसी केमिट्री जमी है कि कुछ देर के लिए आप काजोल के साथ किंग खान की जोड़ी को भूल जायेंगे

शाहरुख़ खान के साथ जवान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले एटली आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन को खास तरीके से सेलिब्रेट करते हुए फैंस के लिए फिल्म जवान का गाना फर्राटा रिलीज़ कर दिया गया है। अभी तक ये गाना फिल्म देखने वालों ने ही थिएटर में देखा था। लेकिन अब गाना ऑनलाइन वीडियो के साथ अवेलेबल हैं।
इस गाने में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की जबरदस्त केमिस्ट्री को देखने के बाद काजोल के संग किंग की जोड़ी को थोड़ी देर के लिए भूल जायेंगे। दोनों ने बड़ी आसानी से गाने को शानदार बना दिया है। अनिरुद्ध रवि चंदर के कम्पोजीशन में बने इस गाने को अरिजीत सिंह और जोनिता गांधी ने गया है! पहले ये गाना देखिये-
ये कोई पहला मौका नहीं है दीपिका और शाहरुख़ खान पहले कई सुपरहिट फ़िल्में और गाने दे चुके हैं। चेन्नई एक्सप्रेस से लुन्ग्गी डांस तो सभी को याद ही होगा। जवान में दीपिका और शाहरुख़ खान की साथ में 15 मिनट के सीन ने दोनों के फैंस को खुश कर दिया।
फिल्म की बात करें तो जवान' ने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है, बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म की प्लॉट, स्टनिंग विजुअल्स और पसंदीदा जोड़ी की शानदार केमिस्ट्री ने इसे एक सिनेमाई अनुभव को बढ़ाया ही है और जो फिलहाल तो थमता नहीं दिख रहा है। एटली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 800 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड बना दिया है। जो थिएटर पर फिल्म देखने नहीं पहुंचे हैं अब वो फिल्म का OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं।