शाहरुख़ खान ने तीन दिन में 3 बार देखी थी अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा, जवान के लिए की थी तैयारी
पुष्पा शाहरुख़ खान की जवान के आगे झुक गया, किंग खान ने भी ली सीख
शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। वहीं दूसरी तरफ साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक्टर की परफॉरमेंस की तारीफ करती नहीं रुक रही है। यहां तक की पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन भी शाहरुख़ खान के मुरीद हो गये हैं। हाल में अल्लू अर्जुन ने शाहरुख़ खान की फिल्म जवान देखने के लिए एक खूबसूरत पोस्ट शेयर किया था।
अल्लू अर्जुन ने फिल्म जवान को देखने के बाद ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था-’इस विशाल ब्लॉकबस्टर के लिए ‘जवान’ की पूरी टीम को बधाई। ‘जवान’ के संपूर्ण कलाकारों, तकनीशियनों, क्रू और निर्माताओं को हार्दिक शुभकामनाएं।’ आगे अल्लू ने शाहरुख़ खान के लिए लिखा- गुरु अब तक का सबसे विशाल अवतार, अपने स्वैग से पूरे भारत और उसके बाहर भी आकर्षक। आपके लिए सचमुच बहुत खुशी हुई सर, हमने आपके लिए यही प्रार्थना की थी।’
सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से अपने लिए ऐसी तारीफ सुन कर खुद शाहरुख़ खान भी जवाब देने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने पोस्ट में बताया कि जवान के लिए उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म तीन दिन में 3 बार देखी थी और बहुत कुछ सीखा।
किंग खान लिखते हैं- ‘बहुत बहुत धन्यवाद मेरे यार। आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। और जब स्वैग की बात आती है और 'द फायर' खुद मेरी तारीफ करता है।।।वाह।।।इसने मेरा दिन बना दिया! जवान होने का अहसास अब दो बार हो चुका है!!! मुझे यह कहना पड़ेगा कि मैंने आपसे कुछ न कुछ सीखा होगा क्योंकि मैंने पुष्पा को तीन दिनों में तीन बार देखा था! आपको बहुत-बहुत बड़ा हग और जितनी जल्दी हो सके पर्सनली आकर आपको एक उपहार दूंगा। स्वैग करते रहो! खूब सारा प्यार।’ अब इन दोनों की मुलाकात का इंतजार हो रहा है।