Shaitaan Box Office Day 1 Prediction: फाइटर के बाद शैतान होगी साल की दूसरी बड़ी फिल्म? जानें कलेक्शन!

    अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान पहले दिन महाशिवरात्रि पर कमा डालेगी इतने करोड़ रुपये...

    Shaitaan Box Office  Day 1 Prediction: फाइटर के बाद शैतान होगी साल की दूसरी बड़ी फिल्म? जानें कलेक्शन!

    अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान महाशिवरात्रि के मौके पर 8 मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म को पहले दिन अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है। वहीं क्रिटिक्स फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स दे रहे हैं। अब देखना होगा कि शैतान ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई करती है। इस साल कमाई के मामले में पहला नंबर फाइटर का है। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर ने पहले दिन 24.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    अब बात करें शैतान की तो ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन 10 से 11 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो शैतान साल 2024 की दूसरे सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन जाएगी। 

    शाहिद है नंबर 2 पर

    फिलहाल तो इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके बाद तीसरा नंबर यामी गौतम स्टारर फिल्म आर्टिकल 370 का है। इस फिल्म ने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

    फिल्म शैतान की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा आर माधवन की एक्टिंग की तारीफ की जा रही है। लोग उन्हें नेगेटिव रोल में भी पसंद कर रहे हैं। जबकि फिल्म के बाकी एक्टर्स अजय देवगन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला को भी काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि फिल्म की स्टोरी लाइन फ्लैट है। लेकिन अजय देवगन की फिल्म का प्रोडक्शन काफी अच्छा बताया जा रहा है। सिनेमेटोग्राफी से लेकर वीएफएक्स की काफी तारीफ की जा रही है। 

    अजय देवगन की इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है जो कि इससे पहले कंगना रनौत की क्वीन, गुडबाय और उड़ता पंजाब जैसी फिल्में डायरेक्ट करने के लिए जाने जाते हैं।

    Tags