स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान के बारे कहा-काम के लिए दोस्ती का इस्तेमाल नहीं करती

    सब को लगता है सलमान सभी को काम देते हैं। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मैं अपने दोस्तों को काम के लिए इस्तेमाल नहीं करती हूं।’ मतलब स्नेहा ने साफ कर दिया है कि वो सलमान के पास काम मांगने कभी नहीं गई हैं और न भविष्य में कभी जायेंगी।

    स्नेहा उल्लाल ने सलमान खान के बारे कहा-काम के लिए दोस्ती का इस्तेमाल नहीं करती

    सलमान खान के साथ फिल्म ‘लकी’ में नज़र आने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल को ऐश्वर्या राय की डुप्लीकेट बताया गया था। स्नेहा काफी हद तक ऐश जैसी दिखती थीं। लेकिन उनकी खूबसूरती फिल्मों में काम नहीं आई और लगातार फ्लॉप के बाद एक्ट्रेस गायब हो गई। अब उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस से सलमान खान से अब उनके रिश्ते के बारे में पूछा जा रहा है।

    एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि सलमान के साथ उनके कैसे रिश्ते हैं। यहां एक्ट्रेस जवाब देते हैं-सभी को लगता है सलमान खान के साथ कुछ भी रिश्ता हो वो हमेशा काम से जुड़ा होता है। सब को लगता है सलमान सभी को काम देते हैं। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मैं अपने दोस्तों को काम के लिए इस्तेमाल नहीं करती हूं।’ मतलब स्नेहा ने साफ कर दिया है कि वो सलमान के पास काम मांगने कभी नहीं गई हैं और न भविष्य में कभी जायेंगी।

    बता दें, स्नेहा ने सलमान खान के साथ साल 2005 में आई फिल्म लकी में काम किया था। इस फिल्म से उन्हें पहचान खूब मिली। ऐश्वर्या की हमशक्ल होने के कारण अगली एकाध फिल्में भी मिली लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अब स्नेहा वापस लाइमलाइट में बनी हुई हैं। उनके पार्टीज़, इवेंट में स्पॉट किया जाता है।

    Tags