- #Trending
Now
RRR 2 पर शुरू हुआ काम, लेकिन एसएस राजामौली नहीं करेंगे डायरेक्ट, जानें क्यों?
एसएस राजामौली आरआरआर 2 नहीं करेंगे डायरेक्टर, उनके पापा ने कंफर्म कर दी ये बात
एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने इंडिया ही नहीं विदेश में भी धूम मचाई थी, तभी फिल्म को ऑस्कर मिला था। इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनेगा, ये बात एसएस राजामौली ने काफी पहले ही बता दिया। फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि आरआरआर 2 पर काम शुरू हो गया लेकिन इसके साथ ही फिल्म के राइटर विजयेंद्र प्रसाद ने एक बुरी खबर दी है। उन्होंने बताया कि एसएस राजामौली आरआरआर 2 को डायरेक्ट नहीं करेंगे। विजयेंद्र प्रसाद डायरेक्टर एसएस राजामौली के पिता हैं। आरआरआर 2 में भी जूनियर एटनीआर और राम चरण की जोड़ी नजर आएगी।
एक तेलुगू टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में विजयेंद्र ने बताया, ''हम राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर का सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में दोनों सितारे होंगे और इसे हॉलीवुड फिल्म की तरह बनाया जाएगा। कोशिश की जा रही है कि फिल्म सीक्वल के लिए हॉलीवुड निर्माता को जोड़ा जाए। वहीं संभावाना ये भी है कि इस फिल्म की डायरेक्शन एसएस राजामौली नहीं करें। बल्कि उनकी देखरेख में कोई और करे।''
उन्होंने आगे बताया, ''एसएस राजामौली एसएसएमबी 29 का काम पूरा करने के बाद ही आरआरआर 2 पर काम शुरू कर सकते हैं। एसएसएमबी 29 में महेश बाबू हैं और ये फिल्म आरआरआर से कहीं ज्यादा बड़ी होगी। एसएसएमबी 29 खत्म करने के बाद एसएस राजामौली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत पर काम शुरू करना चाहते हैं।'' यही वजह है कि राजामौली इस फिल्म को सीधे तौर पर डायरेक्ट नहीं करेंगे।
आरआरआर 2 का अभी सिर्फ प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हुआ है। दर्शकों को ये फिल्म देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। ऐसा भी कहा जा रहा था कि एसएस राजामौली हॉलीवुड में काम करने के लिए जा सकते हैं। हालांकि इस खबर की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है। राजामौली अभी इंडिया में ही काफी धमाका करने वाले हैं।