सनी देओल स्टारर 'गदर' की रिलीज से पहले मेकर्स ने बनाया धांसू प्लान, ऐसे कराएंगे हिट

    साल 2001 में रिलीज हुई गदर को दोबारा हिट कराने के लिए मेकर्स ने बनाया ये धांसू प्लान, क्या आप देखेंगे फिल्म?

    सनी देओल स्टारर 'गदर' की रिलीज से पहले मेकर्स ने बनाया धांसू प्लान, ऐसे कराएंगे हिट

    सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 इस साल सिनेमाघरों में आने वाली है। इससे पहले मेकर्स 'गदर' के पहले पार्ट को 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं ताकि लोगों की एक बार फिर से यादें ताजा हो जाए। वैसे गदर पहली बार 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की चर्चा लोग आज तक करते हैं। इस फिल्म को अब री-रिलीज किया जा रहा है तो इसे 4k पर और डोल्बी साउंड के साथ दिखाया जाएगा। यानी आपको फिल्म की क्वालिटी और बढ़िया मिलेगी। ऐसी भी खबरें है कि कुछ वो सीन्स भी दिखाए जा सकते हैं जो ऑरिजनल फिल्म में एडिट कर दिए गए थे।

    मेकर्स ने री-रिलीज के बाद भी फिल्म को हिट कराने के लिए एक धांसू प्लान बनाया है। उन्होंने गदर का प्राइस 150 रुपये से ज्यादा का नहीं रखा है। इतना ही नहीं अगर आप ऑनलाइन बुकिंग कराएं तो आपको एक टिकट के साथ एक फ्री का भी ऑफर मिलेगा। यानी एक टिकट की कीमत केवल 75 रुपये होगी।  

    फिलहाल गदर 2 की बात करें तो ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा गदर 2 के प्री-प्रोडक्शन पर पूरा काम कर रहे हैं। वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोगों को क्वालिटी वाला पूरा काम मिले। फिल्म से सनी देओल का एक सीन लीक हो चुका है जिसमें उन्हें खंभे से बांधा गया था और वो रस्सियां खींचते हैं तो पूरा खंभा ही टूट जाता है। 

    फिल्म में इस बार भी अमीषा पटेल नजर आएंगी। वहीं अमीषा और सनी का गदर में छोटा बेटा जीता भी अब बड़ा होने के बाद नजर आएगा। जीते का कैरेक्टर करने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम उत्कर्ष शर्मा है जो अब हैंडसम हंक हो चुका है। एक बार फिर से इन सबको साथ देखना वाकई में एक्साइमेंट से भरपूर होगा।

    Tags