‘ग़दर 2’ में सनी देओल का कहर फिर झेलेगा पाकिस्तान; 1971 युद्ध में बेटे को बचाएगा तारा सिंह

    ‘ग़दर’ में पाकिस्तान पहुंचकर हैण्डपम्प उखाड़ने से लेकर हड्डियां चूर-चूर करते तारा सिंह का गुस्सा भला किसको याद नहीं है! खबर है कि ‘ग़दर 2’ में भी सनी देओल का तारा सिंह पड़ोसी मुल्क पर कहर बरपाता दिखेगा और इस बार मामला 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित होगा...

    <p>ग़दर 2 की कहानी आई सामने&nbsp;</p>

    ग़दर 2 की कहानी आई सामने&nbsp;

    सनी देओल ने कुछ समय पहले जब अनाउंस किया कि उनकी 2001 ब्लॉकबस्टर ‘ग़दर’ का रीमेक आख़िरकार 21 साल बाद अब बनने जा रहा है, तो जनता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। इसके बाद खबर आई कि पिछली फिल्म की तरह ‘ग़दर 2’ की काहनी भी भारत-पाकिस्तान वाले मुद्दे पर आधारित होगी। कुछ समय पहले फिल्म के लिए शूट करते सनी देओल और अमीषा पटेल की फोटोज़ सामने आई थीं। 

    ‘ग़दर 2’ से जुड़ी अपडेट्स का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अब हम एक बहुत बड़ी खबर लेकर आए हैं। एक बड़े पोर्टल ने बाते है कि इस फिल्म में सनी देओल का किरदार तारा सिंह एक बार फिर से पाकिस्तान जाएगा। जी हां, पाकिस्तान को एक बार फिर से तारा सिंह का कहर झेलना पड़ेगा! 

    पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘ग़दर’ की कहानी भारत-पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित थी, तो वहीं ‘ग़दर 2’ की कहानी 24 साल का लीप लेने वाली है यानी इस बार तारा सिंह की उम्र 24 साल बढ़ जाएगी। रिपोर्ट में बताया गया कि फिल्म का प्लॉट इस बार भारत-पाकिस्तान के 1971 में हुए युद्ध पर आधारित होगा। 

    पिछली फिल्म में जहां तारा सिंह अपनी पत्नी सकीना को लाने केलिए सरहद पाकर पाकिस्तान गया था, वहीं इस बार वो युद्ध के बीच अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाएगा। ये खबर देने वाले सूत्र ने यह भी बताया कि फिल्म की कहानी एक इमोशनल बॉम्ब होगी जो बाप-बेटे के प्यार पर आधारित होगी। 

    सूत्र ने कहा, “एक बाप अपने बेटे को बचाने के लिए कितनी दूर जा सकता है? वो एक युद्ध के बीच में, अपने बेटे की ख़ुशी के लिए बॉर्डर पार कर सकता है- यही ‘ग़दर 2’ की कहानी का निचोड़ है।” 

    सीक्वल के बारे में बात करें तो जहां सनी देओल और अमीषा पटेल पहली फिल्म वाले अपने किरदार निभाएंगे, वहीं पहली फिल्म में बच्चे ‘जीते’ का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा इस बार बड़े हो चुके जीते का किरदार निभाएंगे। उत्कर्ष, डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं और फिल्म ‘जीनियस’ से बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं।

    Tags