Taali Trailer: रूह कंपा देगी सुष्मिता सेन की फिल्म की कहानी, किन्नर का दर्द देख कर आपकी भी आत्मा रो पड़ेगी

    एक किन्नर की कहानी रुला देगी 

    Taali Trailer: रूह कंपा देगी सुष्मिता सेन की फिल्म की कहानी, किन्नर का दर्द देख कर आपकी भी आत्मा रो पड़ेगी

    कुछ समय पहले सुष्मिता सेन की फिल्म ताली का टीज़र सामने आया था जिसे देखने के बाद सब हैरान थे कि ऐसे मुद्दे पर पहले बड़े लेवल पर काम क्यों नहीं हुआ? पहले कभी किसी टॉप हीरोइन ने स्क्रीन पर किन्नर का रोल क्यों नहीं निभाया। लेकिन आज फिल्म ताली का ट्रेलर देखने के बाद समझना शायद थोड़ा आसान होगा कि सुष्मिता से अच्छा ये रोल शायद ही कोई निभा सकता था। हालांकि, अभी ट्रेलर ही सामने आया है लेकिन ये आपकी आत्मा हिला देने के लिए शायद काफी होगा।

    ट्रांसजेंडर गौरी शिंदे की असली कहानी लेकर सुष्मिता सेन स्क्रीन पर नज़र आने वाली हैं। आज कुछ मिनट भर के ट्रेलर ने बता दिया कि असली गौरी के लिए कितना मुश्किल रहा होगा एक लड़के गणेश से गौरी बनना। ट्रांसजेंडर होने पर घर और बाहर से मिल रहे तानों के बाद गणेश ने सर्जरी करवाई और खुद को गौरी बना दिया। ये तकलीफ पहाड़ जैसी भारी थी। सर्जरी करवाना शारीरिक पीढ़ा से भरा था। लेकिन उससे बड़ी पीढ़ा समाज में उनके लिए जगह न होना था।

    गौरी बनी सुष्मिता ट्रांसजेंडर के लिए लड़ी लड़ाई को दिल्ली में बैठी सरकार तक ले गई। आवाज सुनी गई और उनके हक़ मिला। लेकिन ये जर्नी जो सुष्मिता सेन ने दिखाई है ये रूह कंपा देने वाली है। सुष्मिता को किन्नर कहकर चिढ़ाते लोग आपकी आत्मा को रुला देंगे। ये फिल्म शानदार होने वाली है जिसे स्क्रीन पर देखे जाने का इंतजार हो रहा है। रवि जाधव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 15 अगस्त से जियो सिनेमा पर दिखाई जाएगी। ये ट्रेलर देखने के बाद फिल्म देखने का इंतजार हो रहा है।

    Tags