‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स-ऑफिस पर RRR से डटकर बनाया 250 करोड़ का रास्ता, जॉन की ‘अटैक’ ने डाले हथियार

    ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने साबित कर दिया है कि बीच में हलकी-भारी फ़िल्में आती और जाति रहेंगी, लेकिन वो लगातार कमाती रहेगी...

    ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स-ऑफिस पर RRR से डटकर बनाया 250 करोड़ का रास्ता, जॉन की ‘अटैक’ ने डाले हथियार

    हिंदी बेल्ट में बॉक्स-ऑफिस इस वक्त बहुत ज्यादा दिलचस्प हो चुका है। इस शुक्रवार थिएटर्स में रिलीज़ हुई सबसे ताज़ी फिल्म है जॉन अब्राहम की ‘अटैक’। मगर इसके साथ ऐसा खेल हुआ है कि सबसे ताज़ी रिलीज़ होने के बावजूद इस वक़्त सबसे कम कमाई इसी की हो रही है। जबकि पहले से थिएटर्स में जगह बना चुकीं RRR और ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपनी-अपनी जगह मजबूती से कमा रही है। 

    अनुपम खेर की ‘द कश्मीर फाइल्स’ जिससे शायद ही किसी ने 50 करोड़ कमाने की उम्मीद की हो, वो RRR जैसी विस्फोटक फिल्म के सामने भी जमकर लोहा ले रही है और पिछले 11 दिन से चल रही इस ज़ोरदार बॉक्स-ऑफिस सुनामी के बावजूद 250 करोड़ के और करीब पहुंच गई है। 

    ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बॉक्स-ऑफिस पर अपने चौथे रविवार को 3 करोड़ का बिजनेस किया है। इस तरह 24 दिनों में इसकी कुल कमाई 245 करोड़ पहुंच चुकी है। दूसरी तरफ जॉन अब्राहम की ‘अटैक’ ने अपने पहले शुक्रवार की शुरुआत साढ़े तीन करोड़ से की थी लेकिन शनिवार और रविवार को भी उनकी फिल्म को कोई ख़ास ग्रोथ नहीं मिली। 

    रविवार को बॉक्स-ऑफिस पर 4.25 करोड़ के साथ, ‘अटैक’ ने पहले वीकेंड सिर्फ 11.51 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी से समझा जा सकता है कि जॉन के इस एम्बिशियस प्रोजेक्ट का क्या हश्र होने वाला है। वहीं, RRR लगातार बॉक्स ऑफिस पर नोट छापने की मशीन बनी हुई है। 

    रविवार को 20.50 करोड़ के कलेक्शन के साथ RRR, सिर्फ हिंदी वर्ज़न से फ़िलहाल लगभग 185 करोड़ कमा चुकी है। माना जा रहा है कि अगले दो दिन में ये एनटीआर और राम चरण की फिल्म 200 करोड़ आराम से पार कर जाएगी। फ़िलहाल फैन्स के लिए ये एक रेस देखने लायक है कि पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ 250 करोड़ पार करती है या पहले RRR 200 करोड़!

    Tags