द केरल स्टोरी डे 5 कलेक्शन: अदा शर्मा की फिल्म ने लगाई हाफ सेंचुरी, 50 करोड़ के पार कमाई

    'द केरल स्टोरी' वीकेडज पर भी बॉक्स ऑफिस पर गाड़ रही है झंडे, 5 दिन में कमाई 50 करोड़ के पार

    द केरल स्टोरी डे 5 कलेक्शन: अदा शर्मा की फिल्म ने लगाई हाफ सेंचुरी, 50 करोड़ के पार कमाई

    अदा शर्मा स्टारर फिल्म 'द केरल स्टोरी' 5 मई को रिलीज हुई और रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। जबकि फिल्म काफी कंट्रोवर्सी से गुजर रही है। यहां तक कि मीडिया मे खबरे हैं कि फिल्म के क्रू को धमकियां भी मिली हैं। फिल्म में कुछ लड़कियों की कहानी दिखाई गई हैं जिन्हें बरगलाया जाता है और वो आगे जाकर आतंकवादी गिरोह में शामिल हो जाती हैं लेकिन वहां जाकर उन्हें एहसास होता है कि उनके साथ तो काफी बुरा हो रहा है और फिर वो वहां से निकलने की मशक्कत करती हैं। 

    फिल्म में अदा शर्मा की एक्टिंग की तारीफ हो रही है। अब बात करें फिल्म की कमाई की तो इस फिल्म ने पहले दिन ही 8 करोड़ रुपये की कमाई करके सबको चौंका दिया था। जबकि पहले वीकेंड पर फिल्म ने 35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। फिल्म को रिलीज हुए मंगलवार को 5 दिन हो गए हैं। मंगलवार को फिल्म ने 11.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और अब फिल्म की टोटल कमाई इंडिया में 56.86 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म ने इस तरह बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी मार ली है।

    जबकि फिल्म को देश के कुछ राज्यों में बैन कर दिया गया है। तमिलनाडु में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है जबकि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने भी द केरल स्टोरी को बैन करवा दिया है। हालांकि फिल्म को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

    फिल्म को बॉलीवुड से भी सपोर्ट मिल रहा है। विद्युत जामवाल ने अपनी को-स्टार रही अदा शर्मा का फिल्म में सपोर्ट किया। शबाना आजमी और अनुराग कश्यप ने भी फिल्म को बैन करने की बात को गलत बताया। कश्यप ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ''आप फिल्म से सहमत हैं या नहीं, चाहे वो प्रोपेगेंडा हो, एंटी-प्रोपेगेंडा हो, आपत्तिजनक हो या नहीं, लेकिन इस पर बैन लगाना गलत है।''

    Tags