द केरल स्टोरी कलेक्शन: 20 करोड़ में बनी फिल्म ने कमा डाले 200 करोड़ रुपये, सिर्फ इतने दिनों किया कमाल

    द केरल स्टोरी कलेक्शन: 20 करोड़ में बनी फिल्म ने कमा डाले 200 करोड़ रुपये, सिर्फ इतने दिनों किया कमाल

    द केरल स्टोरी ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, लगा दी डबल सेंचुरी

    द केरल स्टोरी कलेक्शन: 20 करोड़ में बनी फिल्म ने कमा डाले 200 करोड़ रुपये, सिर्फ इतने दिनों किया कमाल

    अदा शर्मा, योगिता बिहानी और सिद्धी इडनानी स्टारर मूवी द स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस फिल्म ने अपने झंडे गाड़ दिए हैं क्योंकि कम बजट की फिल्म ने बीते सोमवार को 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। शुरुआत से ही फिल्म ने अपनी धाक जमाकर रखी है। सुदीप्तो सेन की डायरेक्शन में बनी फिल्म ने Sacnilk के मुताबिक सोमवार को 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की और अब फिल्म का टोटल कलेक्शन 204.47 करोड़ रुपये हो गया है। द केरल स्टोरी ने ये कमाई 18 दिन मे ही की है। इस फिल्म का बजट करीब 20 करोड़ रुपये बताया गया है।

    विपुल शाह द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म काफी विवादों में भी रही है। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने तो इस फिल्म पर बैन लगा दिया था। लेकिन मेकर्स केस जीत गए और फिल्म से बैन हटवा दिया गया। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लड़कियों को बहला फुसला कर उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर उन्हें आईएसआई में भर्ती कराया जाता है। फिल्म में 32 हजार महिलाओं के साथ ऐसे होते हुए बताया गया है। इस संख्या पर काफी बवाल हुआ है। कुछ पॉलिटिशियन्स इस मामलें कूद पड़े और विरोध करने लगे। 

    मेकर्स ने ये भी कहा है कि फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। इसको लेकर काफी हाहाकार मचा हुआ है। अदा शर्मा ने भी इस पर बात की है। उन्होंने कहा कि सब लोग नंबर पर फोकस कर रहे हैं लेकिन कोई ये नहीं देख रहा कि उन लड़कियों की क्या फीलिंग रही होगी और वो कैसे उस स्थिति में थीं, उनका दर्द कोई नहीं समझ रहा है। 

    वहीं द केरल स्टोरी के 200 करोड़ रुपये कमाने के बाद ट्विटर पर फिल्म की तारीफ हो रही है और इस कीर्तिमान के लिए मेकर्स और एक्टर्स को बधाई दी जा रही है। 

    Tags