इस दिन रिलीज़ होगा टाइगर-कृति की फिल्म 'गणपत' का टीजर, एक्शन स्टार टाइगर ने किया खुलासा
टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के फैंस उनकी एक्शन थ्रिलर 'गणपत' का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर एक बार फिर जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे।
Tiger Shroff
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इस समय सुर्खियों में हैं क्योंकि उनकी अपकमिंग मूवी 'गणपत' का जल्द ही टीजर रिलीज़ होने वाला है। फैंस काफी समय से इस एक्शन थ्रिलर 'गणपत' का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। अब एक हालिया अपडेट में खुलासा किया गया है कि टीजर वास्तव में 27 सितंबर को लॉन्च होगा। फिल्म में वह एक्टर अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज से पहले टाइगर श्रॉफ ने आज बताया की कि उनकी अपकमिंग एक्शन एंटरटेनर 'गणपथ: ए हीरो इज़ बॉर्न' का टीज़र 27 सितंबर को रिलीज़ होगा। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, 'दुनिया बदलने के लिए दुनिया को बदलना पड़ता है! यह मेरे फैंस के लिए है #गणपथ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #GanapathTeaserOn27thSept'
अपने उत्साही फैंस की बेसब्री को और बढ़ाने के लिए क्रिएटर्स ने टाइगर श्रॉफ की फिल्म के टीजर लांच के लिए एक इनोवेटिव अप्रोच का सहारा लिया है। इस पोस्ट में फिल्ममेकर ने एक वीडियो जोड़ा है जिसमें एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ दुनिया के ऊपर एक खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह अपने फैंस से पूछते है कि क्या वे उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। शानदार एंटरटेनर 20 अक्तूबर 2023 को दश्हरा के मौके पर रिलीज होने वाली है। जिस चीज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वह यह है कि टाइगर श्रॉफ खतरों से भरी हुई 80 मंजिला इमारत पर चढ़ गए और गणपथ की दुनिया से अपने फैंस को चिढ़ाने के लिए इस रोमांचक वीडियो को शूट किया।
फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज़ बॉर्न' को प्रोडक्शन हाउस 'पूजा एंटरटेनमेंट' प्रेजेंट का रही है। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है और इसमें टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और अमिताभ बच्चन सहित कई कलाकार शामिल हैं। इस सिनेमाई मास्टरपीस को प्रोड्यूसर वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने बनाया है। इस फिल्म को मेकर्स एक नहीं बल्कि दो भागों में बनाने वाले हैं। जिसका पहला भाग दशहरा 2023 के मौके पर रिलीज होने वाला है। यही नहीं, ये टाइगर श्रॉफ की पहली पैन इंडिया फिल्म भी बनने वाली है। जिसे निर्माता-निर्देशक हिंदी के अलावा, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज करने वाले हैं।
टाइगर की यह फिल्म भी एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें वह कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी फिल्म ‘हीरोपंती’ में भी नजर आई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया था।