द उमेश क्रॉनिकल्स: इरफ़ान खान के बेटे बाबिल का सपना हुआ पूरा; अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की फिल्म में करेंगे काम

    बाबिल ने पिछले साल एक पोस्ट में कहा था कि एक दिन वो अमिताभ बच्चन के साथ काम करना चाहते हैं और अब उनका ये सपना पूरा हो गया है...

    द उमेश क्रॉनिकल्स: इरफ़ान खान के बेटे बाबिल का सपना हुआ पूरा; अमिताभ बच्चन के साथ शूजित सरकार की फिल्म में करेंगे काम

    इरफ़ान खान के बेटे बाबिल खान के डेब्यू पर सबकी नज़रें लगी हुई हैं। हर कोई उन्हें जल्द से जल्द स्क्रीन पर देखना चाहता है। वहीं बाबिल के खाते में एक से एक दिलचस्प प्रोजेक्ट आ रहे हैं और साथ ही उनका एक सपना भी अब पूरा हो गया है। 

    फिल्ममेकर शूजित सरकार ‘सरदार उधम’ के बाद अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं और रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इसमें उन्होंने बाबिल खान को कास्ट किया है। बाते जा रहा है कि ये एक स्लाइस-ऑफ़-लाइफ फिल्म होगी जिसमें बाबिल का लीड रोल है। और इतना ही नहीं, इस प्रोजेक्ट के साथ बाबिल की एक पुरानी चाहत भी पूरी होने जा रही है- अपने पिता के ‘पीकू’ कोस्टार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन पर काम करने की। 

    पीपिंगमून वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, शूजित ने अपने अगले प्रोजेक्ट को बाबिल के साथ अमिताभ को भी एक बड़े कैमियो के लिए कास्ट किया है। जहां एक तरफ शूजित का बच्चन साहब के साथ ‘पीकू’, ‘गुलाबो सिताबो’ और ‘शूबाईट’ के बाद ये चौथा प्रोजेक्ट होगा; वहीं बाबिल की डेब्यू फिल्म ‘काला’ इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 

    हालांकि, कहानी में एक छोटा सा ट्विस्ट ये है कि शूजित इसे खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि बतौर प्रोड्यूसर इससे जुड़ेंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि स्वीडन बेस्ड फिल्ममेकर पूजा कौल, जिन्होंने ‘रसिकन रे’, ‘विंटर ट्रेल’ और ‘सुन्दर सारी’ जैसी बेहतरीन शॉर्ट फ़िल्में बनाई हैं; इस फिल्म से फीचर डायरेक्ट करने में उतरेंगी। 

    बताया जा रहा है कि लखनऊ में फिल्म पर काम शुरू भी हो चुका है और मेकर्स भारत में रिलीज़ करने से पहले इसे दुनिया भर के फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाना चाहते हैं। बता दें, इन फिल्मों के अलावा बाबिल के खाते में यश राज फिल्म्स की एक वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ भी है’ जिसके रिलीज़ होने की उम्मीद भी इसी साल की जा रही है।

    Tags