वलिमाई रिलीज़: थाला अजीत की फिल्म देखने सुबह 4 बजे भरा थिएटर; भीड़ और शोर देख हैरान हुईं हुमा कुरैशी!
थाला अजीत की फिल्म ‘वलिमाई’ का इंतज़ार फैन्स को बेसब्री से था और जनता का रिएक्शन बताता है कि थिएटर्स का सूनापन दूर करने के लिए ये फिल्म कितना बड़ा धमाका हो सकती है...
तमिल सुपरस्टार थाला अजीत की फिल्म ‘वलिमाई’ का इंतज़ार बेसब्री से कर रहे फैन्स के लिए आ सेलेब्रेशन का दिन है क्योंकि ये धमाकेदार फिल्म आजथिएटर्स में रिलीज़ हो चुकी है।
फिल्म के प्रति लोगों की मुहब्बत का आलम ये है कि इसकी एक्टर हुमा कुरैशी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने खुद चेन्नई के एक थिएटर में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखा, जिसका टाइम था सुबह 4 बजे। और कमाल की बात ये थी कि ये फर्स्ट हो खचाखच भरा हुआ था। हुमा ने थिएटर से इन्स्टा पर लाइव भी किया और जनता का विस्फोटक माहौल दिखाया।
हुमा को देखकर तो फैन्स खूब शोर कर ही रहे थे लेकिन साथ में हमाम, कार्तिकेय और बोनी की एंट्री होने पर तो ऐसा लगा जैसे जनता उन्हें कन्धों पर उठा लेगी। इस फर्स्ट डे फर्स्ट शो से हुमा का लाइव देखने पर आपको इसमें सिर्फ जनता का शोर, तालियां, सीटियां और हूटिंग सुनाई देगी। फैन्स कभी थाला अजीत के नाम के नारे लगाते तो कभी ‘वलिमाई वलिमाई’ के।
इस फिल्म को लेकर इतना शानदार माहौल है कि सुबह से ही सोशल मीडिया पर भी ‘वलिमाई’ ट्रेंड कर रहा था और दिन चढ़ते-चढ़ते फिल्म देख चुके फैन्स ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर जिस तरह का माहौल बनाया और अपनी राय दी, उसे देहकर ही समझा जा सकता है कि ये कितनी बड़ी हिट होने वाली है।
फिल्म से अजीत के डायलॉग और एक्टिं के साथ-साथ हुमा के किरदार की भी जमकर तारीफ़ हो रही है। चेन्नई से सिनेमा हॉल्स की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसे देखकर आप समझ सकते हैं कि थाला अजीत का भौकाल एकदम चरम पर है। फैन्स उनके कटआउट लेकर उन्हें दूध से नहला रहे हैं और मालाओं से सजा रहे हैं। थिएटर्स में लोग उनके डायलॉग पर तो सीटियां मार ही रहे हैं। उनके गानों पर साथ में डांस भी कर रहे हैं।
कोरोना महामारी के कारण दो साल से ‘वलिमाई’ का इंतज़ार कर रहे फैन्स इस बात का पूरा ध्यान रख रहे हैं कि थिएटर्स आज भरे ही रहें। आइए आपको दिखाते हैं अजीत की फिल्म रिलीज़ पर जनता का ट्विटर पर रिएक्शन:
जनता के रिएक्शन देखकर ये तो साफ़ है कि फ़िल्म बहुत धमाकेदार है और एक बहुत बड़ी हिट हो सकती है। क्या आपने अपने आसपास ‘वलिमाई’ के शो का टिकट बुक किया?