‘विक्रम’ स्टार कमल हासन को अपनी पहली फिल्म के लिए 6 साल की उम्र में मिला था राष्ट्रपति से गोल्ड मैडल; फोटो देख फैन्स हुए क्रेजी

    फोटो में 6 साल के कमल हासन, उस वक़्त के राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से गोल्ड मैडल लेते हुए नज़र आ रहे हैं...

    ‘विक्रम’ स्टार कमल हासन को अपनी पहली फिल्म के लिए 6 साल की उम्र में मिला था राष्ट्रपति से गोल्ड मैडल; फोटो देख फैन्स हुए क्रेजी

    कमल हासन का नाम भारतीय सिनेमा में कितना ऊंचा है ये बताना शायद अपने आप में गागर में सागर समेटने जितना मुश्किल होगा। लेकिन फिर भी अगर छोटे सी कोशिश में समझाना हो तो- 67 साल के कमल हासन, पिछले लगभग 62 सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं और उन्होंने 4 नेशनल अवार्ड जीते हैं। 

    उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण दोनों से सम्मानित किया जा चुका है। 2018 में ‘विश्वरूपम 2’ लेकर आए कमल हासन की लेटेस्ट फिल्म ‘विक्रम’ हाल ही में रिलीज़ हो है और बॉक्स-ऑफिस पर कोहराम मचा रही है। 5 दिन में ये फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है और अभी से कमल की सबसे कामयाब फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने लगी है। 

    ‘विक्रम’ की तारीफों के बीच कमल हासन के बचपन का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस फोटो में नज़र आ रहे कमल के हुनर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे। इसका कारण है कमल को मात्र 6 साल की उम्र में राष्ट्रपति से मिला गोल्ड मैडल। दरअसल, 1954 में जन्मे कमल ने अपना करियर 1960 में आई तमिल फिल्म ‘कलाथुर कन्नम्मा’ से शुरू किया था। मात्र 6 साल की उम्र में उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू किया था। 

    इस फिल्म में कमल के काम की बहुत जमकर तारीफ़ हुई थी। उनकी परफॉरमेंस का लेवल ऐसा था कि अपनी पहली ही फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रपति के गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। अब ‘फिल्म हिस्ट्री पिक्स’ नाम के एक ट्विटर अकाउंट से कमल की ये तस्वीर शेयर की गई है, जिसपर लगभग तीन हज़ार ‘लाइक्स’ आ चुके हैं। 

    फोटो में 6 साल के कमल हासन, उस वक़्त के राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से गोल्ड मैडल लेते हुए नज़र आ रहे हैं। जहां डॉक्टर राधाकृष्णन अपने सामने खड़े नन्हे से बच्चे को देख रहे हैं, जिसकी कला से हर कोई इम्प्रेस हो चुका था, वहीं छोटे से कमल बड़ी उत्सुकता से उस मैडल को निहार रहे हैं, जो राष्ट्रपति ने उन्हें दिया है। 

    बता दें, कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल स्टारर ‘विक्रम’ एक एक्शन थ्रिलर है जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। फिल्म में सूर्या का एक दिलचस्प कैमियो भी है।

    Tags