'जरा बचके जरा हटके' फर्स्ट डे कलेक्शन: विक्की और सारा की फिल्म ने पहले दिन कमा डाले इतने करोड़ रु
जरा बचके जरा हटके बॉक्स ऑफिस: सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ने पहले दिन ही कमाए इतने करोड़ रुपये
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा बचके जरा हटके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ट्विटर पर पोस्ट किए जा रहे रिव्यूज के मुताबिक लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है। फिल्म में कॉमेडी और इमोशन्स दोनों ही हैं। विक्की कौशल और सारा अली खान पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आएंगे। अब सबकी नजर इस बात पर है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफोर्म करने वाली है।
'जरा बचके जरा हटके' 40 करोड़ रुपये के बजट से बनी है। अब अगर अर्ली ट्रेंड्स देखें तो विक्की और सारा की ये फिल्म पहले दिन 4.5 से लेकर 5.5 करोड़ रुपये तक कमा सकती है। इस फिल्म के साथ कोई बड़ी फिल्म पर्दे पर रिलीज नहीं हुई है और ना ही कोई फिल्म पहले से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। इसलिए इस वीकेंड पर फिल्म को फायदा मिल सकता है।
क्या है फिल्म की कहानी?
विक्की और सारा की फिल्म एक छोटे शहर के कपल की कहानी दर्शाती है। ये कपल हर किसी आम इंसान की तरह अपना एक नया चाहता है। इनके पास एक छोटा घर है जिसमें एक बड़ी सी फैमिली रहती है। लेकिन इन्हें अपना घर बसाना है। लेकिन इनके पास पैसे तो है नहीं। इसलिए गरीबों या महिलाओं की कैटेगरी में जन आवास योजना द्वारा घर लेने के लिए दोनों तालाक ले लेते हैं। अब इसके बाद इन्हें घर मिलता है या नहीं, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फर्स्ट हाफ में आपको ओवरएक्टिंग और कॉमेडी दोनों ही देखने को मिलेगी लेकिन आखिर में फिल्म इमोशनल भी करती है।
'जरा बचके जरा हटके' को दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है और लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है जिन्होंने कार्तिक आर्यन और कृति सेनन स्टारर फिल्म लुका छुपी डायरेक्ट की थी। देखना होगा अब उनकी ये अगली फिल्म लोगों को कितना पसंद आती है।