क्या आपको रियलिटी शो 'बिग बॉस' के बारे में ये बातें पता हैं?
Updated : August 28, 2017 02:47 PM IST'बिग बॉस' टीवी का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो है। हम सबने अभी तक इसे एक न एक बार तो देख ही लिया होगा। ये शो सारे रियलिटी शो का बाप इसलिए कहलाता है क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सी होती है। अभी बीते कुछ सीज़न से हमें सेलेब्रिटी के साथ कॉमन लोग भी दिखने लगे हैं। सलेब्स और कॉमन पीपल के बीच बातचीत और कंट्रोवर्सी का जबरदस्त तड़का इसे बाकी शोज़ से अलग बनाता है। ये सीरियल जहाँ आपको फेम दिलाता है, जिसकी वजह से काफी लोग इसे बहुत पसंद करते हैं वहीं कुछ लोग इसे नापसंद भी करते है।
वैसे तो शो की थीम से लेकर कुछ कांटेस्टेंट तक सब कुछ हमने आपको बता दिया है लेकिन ये कुछ ऐसी जनरल बातें हैं जो शायद आपको न पता हो। आइये जानते हैं उन बातों को -
Updated : August 28, 2017 02:47 PM IST
Please Subscribe us OnGoogle News