रिलीज़ से पहले अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 ने की 110 करोड़ की कमाई !
Updated : August 08, 2018 07:15 PM IST
अक्षय कुमार और मेगास्टार रजनीकांत की आने वाली फिल्म ‘2.0’ की शूटिंग अब जल्द ही पूरी होने वाली है। फिल्म रिलीज़ से पहले ही काफी सुर्खियाँ बटोर रही है। खबर है कि रोमांच से भरपूर इस फिल्म के प्रसारण अधिकार को ज़ी नेटवर्क ने 110 करोड़ रूपये में खरीद लिए हैं। इस फिल्म में साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत का साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार निभानेवाले हैं। यह वर्ष 2010 की बेहद सफल फिल्म ‘रोबोट’ का सिक्वल है और इसका निर्देशन एस शंकर कर रहे हैं।
लायका प्रोडक्शन्स के क्रिएटिव हेड राजू महालिंगम ने बताया, ‘‘यह एक अभूतपूर्व सौदा है। इस फिल्म की सभी भाषाओं को मिलाकर प्रसारण अधिकार की कीमत 110 करोड़ रूपये है। इस फिल्म के लिए ज़ी नेटवर्क के साथ जुड़कर हमें प्रसन्नता है।’’ इस फिल्म में संगीत ए आर रहमान ने दिया है। बताया जा रहा है कि 450 करोड़ रूपये के बजट के साथ यह भारत की सबसे महंगी फिल्म है।
अक्षय और रजनीकांत के साथ-साथ इस फिल्म में सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी हैं। बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म इस साल दीवाली पर तमिल, तेलुगू और हिंदी में एक साथ रिलीज़ होगी।