आलिया और रणबीर के झगड़े का विडियो वायरल, फैन्स बोले रणबीर को छोड़ दें आलिया !
Updated : February 14, 2019 01:59 PM IST
हर रिश्ते में समय के साथ उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। आप हमेशा ही फूलों के महकते गुलशन में नहीं रह सकते कभी-कभी काँटों से भी इंसान का सामना हो ही जाता है। खबर है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिश्तों में भी कुछ कांटे आ गये हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों का रिश्ता फ़िलहाल बहुत नहीं चल रहा है। हालाँकि आलिया अपने हर इंटरव्यू में रणबीर के नाम पर शर्माते नहीं थक रही हैं।
बीती रात बुधवार को रणबीर और आलिया साथ में जोया अख्तर की फिल्म गल्ली बॉय की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे, जिससे ये साफ़ हो गया कि दोनों के बीच कुछ खट्टास नहीं है। हालाँकि अब इन दोनों का एक विडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में आलिया थोड़ी परेशान सी लग रही हैं और रणबीर किसी बात को लेकर थोड़े चिढ़े हुए हैं और उनसे बात कर रहे हैं। देखने से लग रहा है कि स्क्रीनिंग पर जाते इस प्रेमी जोड़े के बीच किसी बात को लेकर बहस चल रही है।
इस विडियो को देखने के बाद आलिया भट्ट को फैन्स ने रणबीर के साथ ना रहने की हिदायत तक दे डाली। लोगों ने रणबीर के लिए खूब बुरा भला कहा और आलिया ने गुहार लगाई कि कुछ भी हो जाए लेकिन रणबीर से शादी ना करें। कुछ ने तो ये भी कहा कि आलिया को रणबीर कपूर को छोड़ देना चाहिए और कोई बेहतर इंसान ढूंढना चाहिए।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आलिया ने मीडिया में अपने रिश्ते के बारे में हो रही बात को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था, 'हाँ, मेरे निजी जीवन पर काफी फोकस था और मेरे साथ पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि मेरी ज़िन्दगी के बारे में इतनी बात हुई हो। पहले ये बातें सिर्फ ऊपर ऊपर से होती थीं और अब अचानक से ये सभी सिर्फ मेरे रिश्तों के बारे में हो गयी।' उन्होंने बताया कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि अख़बारों में उनके और रणबीर के रिश्ते के बारे में लिखा जाता है लेकिन इससे उनके करियर और उपलब्धि पर कोई असर पड़े ये बात उन्हें मंजूर नहीं है।