मुबारकां के दो साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने किया सीक्वल का एलान, इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म !
अनिल कपूर ने किया मुबारकां 2 का एलान !
Updated : July 28, 2019 05:32 PM ISTआज ही के दिन मतलब 28 जुलाई को रिलीज़ हुई फिल्म मुबारकां को आज दो साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में पहली बार रियल लाइफ चाचा भतीजे अर्जुन और अनिल कपूर ने साथ नज़र आये थे। वहीं इलियाना डिक्रुज़ और आथिया शेट्टी लीड हीरोइन थीं। अब फिल्म के दो साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने एक वीडियो मैसेज के जरिये मुबारकां 2 का भी एलान कर दिया है।
undefined src="https://www.instagram.com/embed.js" >
अनिल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो इलियाना और मुबारकां के डायरेक्टर अनीज बज्मी के साथ खड़े हुए हैं। इस वीडियो में उन्होंने फिल्म के दो साल पूरे होने के साथ मुबारकां के सीक्वल का भी एलान कर दिया है जो अगले साल क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।
फिल्म मुबारकां में अर्जुन कपूर डबल रोले चरण सिंह और करण सिंह के किरदार में नज़र आये थे। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की थी। अब इस फिल्म का सीक्वल देखना मज़ेदार होगा। वैसे ये फिल्म अगर अगली साल 2020 क्रिसमस पर रिलीज़ हुई तो आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से क्लैश हो सकती है।