बिग बॉस के घर में आया ट्विस्ट, ये सेलेब्रिटी हुआ एलिमिनेट !
Updated : December 16, 2018 10:24 AM ISTअभी बस दो हफ्ते दूर है बिग बॉस 12 का विनर लेकिन उससे पहले घर का माहौल पूरी तरह से बदल गया है। जहाँ बिग बॉस नए नए ट्विस्ट ला रहे हैं। पिछले हफ्ते हुए नॉमिनेशन में सबसे बड़ा ट्विस्ट था जसलीन और मेघा का डबल एविक्शन। तो इस हफ्ते जो घर से बेघर होने वाला है वो भी सबको हैरान कर सकता है। इस हफ्ते सोमी, करणवीर और रोहित नॉमिनेटेड हैं। जहाँ सभी को हैरान करते हुए रोहित घर से बेघर हो जाते हैं। इस एविक्शन से न सिर्फ घर वाले बल्कि बिग बॉस के घरवाले भी हैरान हैं।
बिग बॉस के अभी तक के सफ़र में सोमी को सबसे कमज़ोर दावेदार माना गया था। इसलिए उनके सभी दोस्त उन्हें हर तरह से एलिमिनेशन में जाने से बचा रहे थे। लेकिन यहाँ तो सोमी को सुरक्षित करके ऑडियंस ने पूरी बाजी ही पलट दी। तो मतलब अब सोमी भी सेमी फाइनल का हिस्सा। वैसे अगले दो हफ़्तों में ये फाइनल हो जायेगा कि कौन है इस सीजन का विनर।