चुनाव के लिए दीपिका की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज़ पर रोक लगाएगी भाजपा?
Updated : November 03, 2017 01:38 PM ISTभाजपा (भारतीय जनता पार्टी) ने चुनाव संगठन, सेंसर बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन और केंद्रीय सरकार से संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज़ को रोकने का आग्रह करने का फैसला किया है। भाजपा का कहना है कि वे क्षत्रिय और राजपूत कम्मुनिटी की भावनाओं को आहात नहीं होने होने देना चाहते। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें इतिहास को बदला गया है और रानी पद्मावती और बादशाह अलाउद्दीन खिलजी के बीच झूठा रिश्ता दिखाया गया है।
भाजपा के आई के जडेजा ने कहा कि हम ECI, CBFC और केंद्र से 'पद्मावती' की रिलीज़ कुछ समय तक रोकने की दरख़्वास्त करने के लिए पत्र लिख रहे हैं। परेशानियों के ख़त्म होने तक ये फिल्म रिलीज़ नहीं होगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या आने वाले चुनाव से इस बात का कोई संबंध है या नहीं? तो उन्होंने साफ़ मना कर दिया कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है भाजपा को इतिहास के खराब होने की फ़िक्र है। गौतलब है कि पद्मावती की रिलीज़ डेट 1 दिसंबर है और चुनाव 9 से 14 दिसंबर को होंगे।
बता दें कि जहां भाजपा 'पद्मावती' की रिलीज़ को कुछ समय के लिए टालने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस ने कहा है कि अगर इस फिल्म में इतिहास को खराब किया गया तो वे फिल्म को रिलीज़ की नहीं होने देगी।