मैं आज भी वही दीपिका हूँ...सफ़लता ने बदला नहीं है मुझे
Updated : April 06, 2016 11:01 AM IST
बहुत पहले, फ़िल्म ‘राम-लीला’ के प्रमोशन में जुटी, दीपिका पादुकोण ने हॉलीवुड फ़िल्म ‘फ़ास्ट एंड फ्युरिअस 7’ के लिए मिले ऑफर को ठुकरा दिया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें अपने इस फ़ैसले के लिए ज़रा भी पछतावा नहीं है और अब वह हॉलीवुड में काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सफ़लता ने उन्हें बिलकुल भी नहीं बदला है।
मुंबई के एक इवेंट में, बॉलीवुड में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, दीपिका ने कहा, “मैं हॉलीवुड फिल्मों में काम करने में दिलचस्पी रखती हूँ। पश्चिम में काम कर ...मैं और बहुत कुछ सीखने को तैयार हूँ। मुझे ख़ुशी है कि मैंने उस वक़्त ‘रामलीला’ के प्रमोशन करना चुना। अगर कुछ इंटरेस्टिंग सामने आता है मैं काम करुँगी। यहाँ लोगों के उम्र के साथ तौला जाता है...लेकिन अब समय बदल गया है। अब उम्र से इसका कोई ताल्लुक नहीं है।”
चेन्नई एक्सप्रेस अभिनेत्री ने कहा, “मैं नहीं बदली हूँ...मेरा परिवार इस बात को जनता है। मैं घर पर बर्तन धोती हूँ...कल रात ही ऐसा किया था। मेरे पेरेंट्स...स्कूल के दोस्त बहुत सपोर्टिव और हौसला बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने अपना लाइफस्टाइल नहीं बदला है...वे अभी भी वही काम करते हैं और उन्हें पता है मैं अपना काम करुँगी। अगर मैं बदल जाती हूँ तो मेरे पापा मुझे लॉक कर देंगे।”