दिव्यंका त्रिपाठी और करण पटेल का शो 'ये है मोहब्बतें' इस दिन होगा बंद !
Updated : November 23, 2018 05:02 PM IST
करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी का शो ‘ये है मोहब्बतें’ टीवी के सबसे पॉपुलर शोज़ में से एक रहा है। एक वक़्त तो ऐसा था जब BARC की रेटिंग में ये शो लगातार पांचवें नंबर पर रहा है। लेकिन एक अच्छी कहानी से शुरू हुआ ये शो धीरे-धीरे ड्रामा और रोमांस में उलझकर उबाऊ लगने लगा। इसलिए काफी समय से ऐसी खबर थी कि ये शो बंद होने वाला है। लेकिन इस बारे में अभी कोई ठोस जानकारी नहीं थी।
अब एक सूत्र ने बताया है, ‘ये 90 प्रतिशत तय है कि इस शो को बंद कर दिया जाएगा। और ये जनवरी के पहले से लेकर तीसरे हफ्ते में होगा। हालांकि कोई निश्चित डेट अभी तय नहीं की गई है।’ ऐसी भी अफवाह है कि ये शो एक नए और फ्रेश दूसरे सीज़न के साथ वापिस आ सकता है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि इस शो का एक स्पिन-ऑफ भी आ सकता है। हालांकि सूत्र ने बताया, ‘ये केवल अफवाहें हैं और अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है।