गली बॉय की तारीफ करते नहीं थक रहे आलिया की माँ सोनी राजदान और रणबीर के पिता ऋषि कपूर !
गली बॉय की तारीफ करते नहीं थक रहे सितारे !
Updated : May 13, 2019 02:20 PM ISTरणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गल्ली बॉय रिलीज़ हो चुकी है और फैन्स और बॉलीवुड के स्टार्स इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हाल ही में आलिया की माँ सोनी राज़दान ने अपनी बेटी की फिल्म को देखा और ट्विटर पर ट्वीट कर जोया अख्तर और फिल्म के म्यूजिक की तारीफ की। सोनी ने बहुत सारे ट्वीट्स कर बताया कि उन्हें ये फिल्म कितनी पसंद आई।
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >And finally the last word must go to Zoya Akhtar who has created a film that will smash all kinds of ceilings ... that so effortlessly draws us into another world and yet speaks about everyone’s worlds at the same time... and made a film that belongs to us all. Wow. #GullyBoy ❤️
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) February 14, 2019
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >The performances of @SiddhantChturvD and @kalkikanmani deserve a very special mention. Siddhant is incredibly believable and looks like he totally belongs to the world and loved Kalki’s portrayal of Sky... what a lovely character ! ❤️❤️❤️ #GullyBoy
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) February 14, 2019
undefined src="https://platform.twitter.com/widgets.js" >Going to sleep today with the beats of #gullyboy ringing in my ears. More later when I’ve recovered somewhat from the power of this incredible film ... what an achievement @RanveerOfficial @aliaa08 @FarOutAkhtar #ZoyaAkhtar #ApnaTimeAyeega #sochokitnidoorihai
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) February 13, 2019
सोनी राजदान के उत्साह को शेयर करते हुए रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने लिखा, 'गल्ली बॉय के बारे में बढ़िया बातें सुनने को मिल रही हैं। मेरी तरफ से फिल्म की टीम को बड़ी सफलता के लिए प्यार। जोया तुमने दोबारा कर दिखाया।'
14 फरवरी को रिलीज़ हुई फिल्म गल्ली बॉय को फिल्म आलोचकों और जनता सभी से सराहना मिल रही है। ये फिल्म मुंबई के रैपर्स डीवाइन और नैजी की ज़िन्दगी से प्रेरित है। फिल्म में रणवीर सिंह ने मुराद का किरदार निभाया है, जो रैपर बनाना चाहता है। आलिया भट्ट उनकी गर्लफ्रेंड सफीना का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में इन दोनों के अलावा विजय राज, विजय वर्मा, अमृता शुभाष, शीबा चड्ढा, सिद्धांत चतुर्वेदी और कल्कि केकलां ने काम किया है।